---विज्ञापन---

देश

राष्ट्रीय लक्ष्यों को ध्यान में रखकर हो रहा रिफॉर्म : PM मोदी बोले- हमारे लिए नेशन फर्स्ट

पीएम मोदी ने कहा, भारत अपनी एक अलग पहचान के साथ उभर रहा है और गहरे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है.

Author Edited By : Arif Khan
Updated: Dec 6, 2025 22:52
PM Modi
पीएम मोदी ने यह बात दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम 'HT लीडरशिप समिट 2025' में कही.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि पहले भारत में किए गए सुधार “प्रतिक्रियावादी” हुआ करते थे, लेकिन अभी वे राष्ट्रीय लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए किए जाते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि भारत की ग्रोथ स्थिर बनी हुई है. पीएम मोदी ने कहा, “एक समय था जब भारत में सुधार प्रतिक्रियावादी होते थे. इसका मतलब है कि या तो राजनीतिक हितों को ध्यान में रखते हुए बड़े फैसले लिये जाते था या किसी संकट को संभालने के लिए उनका ऐलान होता था. लेकिन, अब राष्ट्रीय लक्ष्यों को ध्यान में रखकर सुधार किए जाते हैं. हमने लक्ष्य निर्धारित किए हैं. देश भर में हर सेक्टर में सुधार देखने को मिल रहा है. हमारी ग्रोथ स्थिर है. हमारे लिए राष्ट्र प्रथम है.”

पीएम मोदी ने यह बात दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम ‘HT लीडरशिप समिट 2025’ में कही. प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में ट्रांसफॉर्मेशन में जो भरोसा बना हुआ है, वह आज किए जा रहे कामों की वजह से है. उन्होंने कहा कि यह भविष्य में होने वाले ट्रांसफॉर्मेशन के लिए राह बना रहा है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : क्या अमेरिका से ट्रेड डील पर पड़ेगा भारत-रूस के मजबूत होते संबंधों का असर? पढ़ें विदेश मंत्री जयशंकर का जवाब

‘आज के काम की वजह से ट्रांसफॉर्मेशन का भरोसा’

पीएम मोदी ने आगे कहा, “आज, जब हम यहां ‘Transforming Tomorrow’ (कल को बदलना) पर चर्चा कर रहे हैं. तो हमें यह भी समझना होगा कि वर्तमान में किए जा रहे काम की वजह से ट्रांसफॉर्मेशन का भरोसा पैदा हुआ है. आज के रिफॉर्म और आज की परफॉर्मेंस कल के ट्रांसफॉर्मेशन के लिए राह बना रहे हैं.”

---विज्ञापन---

प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्र का ट्रांसफॉर्मेशन तब निश्चित हो जाता है जब उसके लोग बिना किसी बाधा के विकास में योगदान देते हैं. उन्होंने कहा कि भारत अपनी विशाल क्षमता के साथ आगे बढ़ रहा है.

यह भी पढ़ें : पुतिन के सामने इशारों-इशारों में पाकिस्तान और पश्चिम को क्या मैसेज दे गए पीएम मोदी?

अलग पहचान बना रहा भारत

पीएम मोदी ने कहा, “भारत के पोटेंशियल के एक बड़े हिस्से का एक लंबे समय तक इस्तेमाल ही नहीं हुआ. जब देश के इस्तेमाल नहीं हुए इस पोटेंशियल को ज्यादा से ज्यादा अवसर मिलेंगे, जब वो पूरी ऊर्जा के साथ, बिना किसी रुकावट के देश के विकास में भागीदार बनेंगे, तो देश का कायाकल्प होना तय है. हमारा पूर्वी भारत, हमारे गांव, टीयर टू और टीयर थ्री सिटीज, देश की नारीशक्ति, इनोवेटिव यूथ पावर, सामुद्रिक शक्ति, ब्लू इकोनॉमी, स्पेस सेक्टर, कितना कुछ है, जिसके फुल पोटेंशियल का इस्तेमाल पहले कभी हो ही नहीं पाया. भारत अब इस विशाल और पहले से अप्रयुक्त क्षमता का इस्तेमाल करके आगे बढ़ रहा है.”

उन्होंने आगे कहा, “पहले, भारत का अंतरिक्ष क्षेत्र केवल सरकार के कंट्रोल में था. लेकिन हमने अंतरिक्ष क्षेत्र में सुधार किए हैं. हमने इसे प्राइवेट सेक्टर के लिए खोल दिया है, और देश आज इसके नतीजे देख रहा है.” पीएम मोदी ने कहा कि भू-राजनीतिक अनिश्चितता के माहौल में, भारत अपनी एक अलग पहचान के साथ उभर रहा है और गहरे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है.

पीएम मोदी ने कहा, भारत अपनी एक अलग पहचान के साथ उभर रहा है और गहरे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है.

First published on: Dec 06, 2025 10:52 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.