---विज्ञापन---

देश

पाकिस्तान को भारत का जोरदार ‘तमाचा’; बंद किया गया आयात-निर्यात, बड़ा झटका देने की भी तैयारी

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा फैसला लिया है। वहीं भारत पाकिस्तान को और बड़ा झटका देने की तैयारी कर रहा है। भारत ने पाकिस्तान के साथ कारोबार बंद कर दिया है। साथ ही पाकिस्तान को और कंगाल बनाने की तैयार भी कर ली है।

Author Reported By : Kumar Gaurav Edited By : Khushbu Goyal Updated: May 3, 2025 12:25
Pahalgam Terror Attack

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत आए दिन पाकिस्तान को झटके दे रहा है। आए दिन भारत की तरफ से पाकिस्तान के मुंह पर तमाचे मारे जा रहे हैं। आतंकी हमले के बाद अटारी बॉर्डर भारत ने बंद कर दिया। अब भारत ने पाकिस्तान के साथ आयात-निर्यात भी बंद कर दिया है। अपना एयर स्पेस पाकिस्तान के लिए भारत पहले ही बंद कर चुका है।

वहीं अब भारत के साथ आयात-निर्यात और कारोबार बंद होने से पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति और खराब हो सकती है। बता दें कि आज 3 मई को नोटिफिकेशन जारी करके भारत ने पाकिस्तान से आने वाले सामान के इंपोर्ट पर पाबंदी लगा दी है। सामान चाहे डायरेक्ट आए या इनडायरेक्ट आए या थर्ड पार्टी के जरिए आए, सभी पर रोक रहेगी।

---विज्ञापन---

India Pakistan War

व्यापारिक सौदों पर पड़ेगा सीधा असर

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अधीन विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने व्यापार बंद करने की अधिसूचना जारी कर दी है। आदेश के मुताबिक, विदेश व्यापार नीति 2023 में एक नया पैरा 2.20A जोड़ा गया है, जिसका शीर्षक ‘पाकिस्तान से आयात पर प्रतिबंध’ है। प्रतिबंध राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीति के हित में लगाया गया है। इस पर कोई भी छूट केवल भारत सरकार की पूर्व स्वीकृति के बाद ही दी जा सकेगी। भारत के इस आदेश का सीधा असर उन व्यापारिक सौदों पर पड़ेगा, जिनमें पाकिस्तान से वस्तुओं का आयात होता था या जहां पाकिस्तान किसी सप्लाई चेन का हिस्सा था। भारत सरकार ने साफ संदेश दिया है कि सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के मामलों में कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:भारत के डर से POK में दहशत! मदरसे-एयर स्पेस बंद, LOC पर पहुंचा खाने-पीने का सामान और दवाइयां

पाकिस्तान की इंटरनेशनल फंडिंग रुकवाने की तैयारी

दूसरी ओर, पाकिस्तान को आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए भारत IMF, वर्ल्ड बैंक और एशियन डेवलपमेंट बैंक द्वारा पाकिस्तान को जारी अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मदद के पुनर्मूल्यांकन की मांग करेगा। भारत का आरोप है कि पाकिस्तान को मिलने वाली आर्थिक मदद का इस्तेमाल आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है, इसलिए पाकिस्तान को दी जा रही फंडिंग रोकी जाएगी। भारत की कोशिश होगी कि फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ‘ग्रे लिस्ट’ में पाकिस्तान को डाला जाए, ताकि उस पर आर्थिक दबाव पड़े। FATF की जून महीने में होने वाली बैठक में भारत यह मांग उठाएगा।

यह भी पढ़ें:UN के सामने फिर गिड़गिड़ाया पाकिस्तान, बोला- अगर हालात बिगड़े तो पूरा हक है बैठक बुलाने का

 

First published on: May 03, 2025 12:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें