IND vs NZ Winner Prediction: आज 9 मार्च 2025 का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज होने को तैयार है। आज चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच है, जो भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। आज दोपहर करीब 2 बजे मैच शुरू हो जाएगा। डे नाइट का 50-50 मैच खेलने के बाद आज फैसला होगा जाएगा कि क्रिकेट की दुनिया का चैम्पियन कौन है? फिर भी ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार मैच के बारे में कुछ भविष्यवाणी हुई हैं, आइए जानते हैं कि ज्योतिषाचार्य संजीव शर्मा के अनुसार, आज मैच को लेकर क्या परिस्थितियां बनेंगी और मैच किसके जीतने की संभावना है?
यह भी पढ़ें:IND vs NZ: फाइनल में तीन बड़े रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर विराट कोहली, सचिन-गांगुली छूट जाएंगे पीछे!
1. आज मैच में जो भी टीम पहले बल्लेबाजी करेगी, वह 250 से लेकर 285 के बीच का स्कोर बनाएगी। हालांकि भारतीय टीम के पहले बल्लेबाजी करने के योग नहीं बनते हैं, परंतु अगर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करती है तो भारतीय टीम के 2 बल्लेबाज 50 के ऊपर स्कोर अवश्य करेंगे। ऐसी अवस्था में कोई भी बल्लेबाज सेंचुरी नहीं बना पाएगा।
न्यूजीलैंड की ओर से मार्क हेनरी और संटेनर 2 ऐसे बॉलर होंगे, जिनसे भारतीय टीम को सतर्क होकर खेलने की जरूरत है। इन दोनों में से कोई एक बोलर 3 विकेट से ज्यादा प्राप्त करेगा। इस अवस्था में न्यूजीलैंड की टीम जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी करेगी तो वह 50 ओवर पूरे नहीं खेल पाएगी और भारतीय टीम 15 से ज्यादा रनों से मैच जीतेगी..
यह भी पढ़ें:CT 2025 Final: कब-कहां और कैसे देखें भारत-न्यूजीलैंड मैच, यहां जान लीजिए पूरी जानकारी
2. अगर न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करती है तो उनकी ओर से सचिन जडेजा और टी.लाथम, 2 ऐसे बल्लेबाज हैं जिनमें से कोई एक शतक जरूर बनाएगा। भारत की ओर से बॉलिंग करते हुए रविंद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती दोनों ही सफल गेंदबाज रहेंगे और दोनों ही मिलकर कुल 5 से ज्यादा विकेट लेंगे।
इस अवस्था में जब भारतीय टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरेगी तो भारतीय टीम इस लक्ष्य को 45 से 50 ओवर के बीच ज्यादा से ज्यादा 7 विकेट खोकर प्राप्त कर लेगी। भारतीय टीम का कोई एक बल्लेबाज शतक वीर अवश्य होगा।
कुल मिलाकर आज का दिन भारतीय टीम के नाम रहेगा और भारत एक बार फिर ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर अपना कब्जा करेगा( 140 करोड़ भारतीयों के लिए आज का दिन होली से पहले ही होली का वातावरण बना देगा तो न्यूज़ 24 और मेरी ओर से भारतीय टीम और न्यूजीलैंड टीम को इस मैच के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं….