Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल प्रदेश और गुजरात में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं यहां राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं। सोशल मीडिया पर चुनावों को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का एक ट्वीट बड़ा वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में उन्होंने गुलाब नबी को भारत छोड़ो यात्रा में शामिल होने का न्यौता दिया है।
शुक्रिया भाई जान। लेकिन फिर कॉंग्रेस छोड़ने की वज़ह समझ में नहीं आई। जिस कॉंग्रेस ने आपको क्या नहीं दिया आप उसे छोड़ कर चले गए। आपने ठीक नहीं किया। #BharatJodoYatra को अच्छा समर्थन मिल रहा है, क्या आप उसमें शामिल होना चाहेंगे? https://t.co/5jFl3pWxo1
---विज्ञापन---— digvijaya singh (@digvijaya_28) November 7, 2022
दरअसल, वह पूर्व कांग्रेस नेता गुलाब नबी आजाद पर तंज कसते हुए पूछ रहे हैं। भाई जान, आपने कांग्रेस क्यों छोड़ी। हुआ कुछ यूं कि गुलाब नबी आजाद ने रविवार को समाचार एजेंसी एएनआई को एक बयान दिया। इस बयान में उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी केवल यूटी कैडर की पार्टी है। वह तो पंजाब में भी ठीक से सरकार नहीं चला सकती।
आगे गुलाब नबी आजाद ने यह कहा कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में केवल कांग्रेस पार्टी ही बीजेपी को कड़ी टक्कर दे सकती है। क्योंकि उसके पास इन राज्यों के लिए खास योजना है। इस पर दिग्वजिय सिंह ने भी ट्वीट कर गुलाब नबी पर तंज कसते हुए कहा- ‘शुक्रिया भाई जान। लेकिन फिर कांग्रेस छोड़ने की वज़ह समझ में नहीं आई। जिस कांग्रेस ने आपको क्या नहीं दिया आप उसे छोड़ कर चले गए। आपने ठीक नहीं किया। भारत छोड़ों यात्रा को अच्छा समर्थन मिल रहा है, क्या आप उसमें शामिल होना चाहेंगे?
बता दें कांग्रेस छोड़ने के बाद 26 सितंबर को गुलाम नबी आजाद ने अपनी नई पार्टी ‘डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी’ की घोषणा की थी। गुलाम नबी आजाद ने अपनी नई राजनीतिक पार्टी के झंडे का अनावरण करते हुए कहा था उनकी पार्टी किसी भी पार्टी या नेता से प्रभावित नहीं होगी और आज़ाद रहेगी। उन्होंने कहा था कि पार्टी के झंडे में तीन रंग नीला, सफेद और पीला है। पीला रंग रचनात्मकता और विविधता में एकता को इंगित करता है, सफेद शांति को और नीला स्वतंत्रता इंगित करता है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By