---विज्ञापन---

देश

दिल्ली में लड़की को कार से 12KM तक घसीटा, गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस से मांगी रिपोर्ट

नई दिल्ली: दिल्ली के कंझावला इलाके में लड़की को कार से घसीटने के बाद मौत की घटना ने देश को झकझोर दिया। नए साल के पहले दिन आई इस खबर से सभी हैरान हैं। कंझावला इलाके में 31 दिसंबर को कार सवार 5 युवकों ने 20 साल की एक युवती को टक्कर मार दी। हादसे […]

Author Edited By : Gyanendra Sharma Updated: Jan 3, 2023 12:32
amit shah

नई दिल्ली: दिल्ली के कंझावला इलाके में लड़की को कार से घसीटने के बाद मौत की घटना ने देश को झकझोर दिया। नए साल के पहले दिन आई इस खबर से सभी हैरान हैं। कंझावला इलाके में 31 दिसंबर को कार सवार 5 युवकों ने 20 साल की एक युवती को टक्कर मार दी। हादसे के बाद युवक कार लेकर भागने लगे। लड़की कार के नीचे फंसी रही और आरोपी लड़की को करीब 12 किलोमीटर तक सड़क पर घिसटती रहे। अब इस मामले में गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे इस केस की एक विस्तृत रिपोर्ट उन्हें तुरंत सौंपे।

लड़की का किया गया पोस्टमार्टम 

कंझावला मामले में मृतक लड़की का मौलाना आजाद अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट अभी सामने नहीं आई है। दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है। लेकिन मृतक लड़की के परिवार वाले पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं। मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन कई बिंदुओं पर अभी भी जांच जारी है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Delhi Sultanpuri Accident: केस में नया मोड़, हादसे के वक्त अंजलि की स्कूटी पर सवार थी उसकी दोस्त, देखें VIDEO

सोमवार को आरोपियों को रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने पांचों आरोपियों मनोज मित्तल, दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण और मिथुन को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, एक्सीडेंट के दौरान दीपक खन्ना कार को ड्राइव कर रहा था।

---विज्ञापन---

रविवार तड़के हुई थी घटना

स्कूटी सवार 20 साल की युवती रविवार सुबह तीन बजे के बाद घर जा रही थी। इसी दौरान आरोपी कार सवारों ने उसके स्कूटी को टक्कर मार दी। फिर लड़की को सुल्तानपुरी से दिल्ली के कंझावला तक लगभग चार किलोमीटर तक घसीटते रहे। इस दौरान युवती की मौत हो गई। इस घटना के कई सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। सीसीटीवी फुटेज को डिजिटल एविडेंस  बनाई जाएगी। इसके लिए आरोपियों को क्राइम स्पॉट पर लाया जाएगा।

और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 02, 2023 08:13 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.