भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को हुए सीजफायर के बाद विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने इसकी जानकारी मीडिया को दी। इस दौरान उन्होंने 46 सैकंड में अपनी बात कही और प्रेस वार्ता खत्म कर दी। उनके इस ऐलान के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है। ट्रोलिंग को देखते हुए उन्होंने देर रात अपना अकाउंट प्राइवेट कर दिया।
विक्रम मिसरी को लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला का बयान सामने आया है। उन्होंने अधिकारी की तारीफ करते हुए एक्स पर लिखा ‘विक्रम मिसरी एक बेहतरीन अधिकारी हैं। पूरे करियर में उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा है। संसदीय स्थायी समिति में मैंने उन्हें बेहतरीन काम करते देखा है। ज़्यादातर सांसद उनकी त्वरित प्रतिक्रियाओं से बहुत खुश हैं’।
Vikram misri is an outstanding officer. His performance in entire career is praiseworthy. In parliamentary standing committee I have seen him doing excellent job. Most of the MPs are very happy with his prompt responses . @MEAIndia https://t.co/6eZgqPDCqu
— Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) May 11, 2025
---विज्ञापन---
सपा प्रमुख ने ट्रोलिंग पर सरकार को घेरा
इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अधिकारी का बचाव किया था। उन्होंने विदेश सचिव के परिवार और उनको लेकर सोशल मीडिया पर की जा रही ट्रोलिंग पर सवाल उठाए। सपा प्रमुख ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि ‘कुछ असामाजिक-आपराधिक तत्व विदेश सचिव और उनके परिवार के खिलाफ अपशब्दों की सीमाएं तोड़ रहे हैं लेकिन भाजपा सरकार और मंत्री और उसके मंत्री इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं।’
ओवैसी ने क्या कहा?
सपा प्रमुख ने आगे कहा कि ‘फैसला सरकार का होता है, अधिकारी का नहीं। उन्होंने इस कृत्य को ईमानदार अधिकारी का मनोबल तोड़ने वाला बताया।’ अखिलेश यादव ने कहा कि इस मामले की गहराई से जांच की जाए। सपा प्रमुख के साथ-साथ एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी विक्रम मिसरी का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि ‘मिसरी हमारे देश के लिए बिना रुके-थके काम करने वाले ईमानदार डिप्लोमैट हैं। हमें यह याद रखना चाहिए कि हमारे सिविल सर्वेंट सरकार के अधीन काम करते हैं। शासन की ओर से लिए गए फैसले के लिए अधिकारी को दोषी नहीं ठहराना चाहिए।’
ये भी पढ़ेंः भारत-पाकिस्तान के बीच DGMO स्तर की वार्ता क्यों है खास? जानें क्या बोले रक्षा विशेषज्ञ
पीएम मोदी के पीएस रह चुके हैं
बता दें कि रविवार 10 मई को विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस वार्ता करते हुए भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की जानकारी दी थी। इसके कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान ने सीमा पर गोलीबारी शुरू कर दी थी। इसके बाद एक्स यूजर्स ने विक्रम मिसरी पर कमेंट करने शुरू कर दिए थे। गौरतलब है कि विक्रम मिसरी 2024 में विदेश सचिव के तौर पर कार्यभार संभाला था। इससे पहले विनय मोहन क्वातरा विदेश सचिव थे। इसके अलावा विक्रम मिसरी पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल, मनमोहन सिंह और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्राइवेट सेक्रेटरी भी रह चुके हैं।
ये भी पढ़ेंः विदेश सचिव विक्रम मिसरी क्यों हो रहे ट्रोल? समर्थन में उतरे अखिलेश यादव, पूछा- केंद्र चुप क्यों?