---विज्ञापन---

देश

आंध्र के सीएम जगन रेड्डी के विमान की आपात लैंडिंग, दिल्ली जा रहे थे मुख्यमंत्री

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी को लेकर जा रहे एक विशेष विमान की सोमवार को गन्नावरम हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग की गई। विमान में तकनीकी खराबी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग की गई। उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही खराबी का पता चल गया और विमान सुरक्षित उतर गया। मुख्यमंत्री वैश्विक […]

Author Published By : Gyanendra Sharma Updated: Jan 31, 2023 11:47

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी को लेकर जा रहे एक विशेष विमान की सोमवार को गन्नावरम हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग की गई। विमान में तकनीकी खराबी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग की गई। उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही खराबी का पता चल गया और विमान सुरक्षित उतर गया। मुख्यमंत्री वैश्विक निवेशक सम्मेलन की तैयारी बैठक में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली जा रहे थे।

बयान में कहा गया है कि सीएम और उनके अधिकारियों की टीम के साथ विमान ने शाम 5:03 बजे दिल्ली की यात्रा के लिए उड़ान भरी। थोड़ी देर बाद पायलट ने विमान में तकनीकी खराबी देखी और उड़ान को वापस डायवर्ट कर दिया गया।

---विज्ञापन---

और पढ़िएसंसद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण, ‘गुलामी की मानसिकता से हमारी सरकार ने मुक्ति दिलाने का काम किया’

और पढ़िएतालिबान कमांडर ने ली मस्जिद में आत्मघाती बम विस्फोट की जिम्मेदारी, इस्लामाबाद में हाई अलर्ट

मुख्यमंत्री अपने ताडेपल्ली स्थित आवास पर पहुंच गए हैं। दिल्ली जाने के लिए अधिकारी वैकल्पिक इंतजाम कर रहे हैं।

और पढ़िएदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 30, 2023 07:47 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.