---विज्ञापन---

इनकी बगावत से चली गई CM की कुर्सी, जानें सिक्किम से BJP के राज्यसभा कैंडिडेट दोरजी त्शेरिंग लेप्चा को

Dorjee Tshering Lepcha BJP Rajya Sabha Candidate: भाजपा ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए सिक्किम से दोरजी त्शेरिंग लेप्चा को उम्मीदवार बनाया है। आइये जानते है कौन हैं भाजपा के लेप्चा।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jan 7, 2024 11:32
Share :
Dorjee Tshering Lepcha BJP Rajya Sabha Candidate
भाजपा ने सिक्किम से दोर्जी शेरिंग लेप्चा को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है।

Dorjee Tshering Lepcha BJP Rajya Sabha Candidate: भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए सिक्किम से दोरजी त्शेरिंग लेप्चा को उम्मीदवार बनाया है। यह चुनाव प्रत्येक 2 वर्ष बाद होने वाली चुनाव प्रकिया का हिस्सा है। बता दें कि राज्यसभा में 1 तिहाई सदस्य हर 2 साल के बाद सेवानिवृत हो जाते हैं।

दोरजी त्शेरिंग लेप्चा 2019 में बीजेपी में शामिल हुए थे। इससे पहले वे सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के नेता थे। 2014 के सिक्किम विधानसभा चुनाव में वे सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट पार्टी से चुनाव मैदान में उतरे। इसके बाद वे सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के 10 विधायकों के साथ 2019 में भाजपा में शामिल हो गए।

---विज्ञापन---

2014 में लड़ा पहला चुनाव

लेप्चा पवन कुमार चामलिंग की सरकार में लोक निर्माण और परिवहन मंत्री थे। दोरजी के नेतृत्व का ही असर था कि सिक्किम की सता में 25 सालों से काबिज सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के नेता पवन कुमार चामलिंग को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया। 2019 के विधानसभा चुनाव में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने 17 सीटें जीतकर पहली बार सरकार बनाई थी। इस चुनाव में एसडीएफ ने 15 सीटें जीती थीं।

बता दें कि देश में लंबे समय तक सीएम रहने का रिकाॅर्ड पवन कुमार चामलिंग के नाम ही है। वे लगातार 25 सालों से प्रदेश के सीएम थे। इससे पहले देश में लंबे समय तक सीएम रहने का रिकाॅर्ड ज्योति बसु के नाम था। पश्चिम बंगाल में कम्यूनिस्ट पार्टी से सीएम रहे ज्योति बसु लगातार 23 साल तक सीएम रहे थे।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jan 07, 2024 11:32 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें