नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज से कल होने वाली पूछताछ स्थागित कर दी है। अभिनेत्री से पूछताछ को स्थगित करने का अनुरोध मिलने के बाद यह निर्णय लिया गया है। पुलिस के अनुसार अब अभिनेत्री को नया समन जारी होगा।
Delhi police postpone actor Jacqueline Fernandez's questioning scheduled for tomorrow on her request
---विज्ञापन---Read more At: https://t.co/4xCuQk4njz #DelhiPolice #JacquelineFernandez #ExtortionCase pic.twitter.com/2fyJFACL1w
— ANI Digital (@ani_digital) September 11, 2022
---विज्ञापन---
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने कथित तौर पर ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के रंगदारी मामले में जांच में शामिल होने के लिए उन्हें तलब किया था। सूत्रों के अनुसार जैकलीन ने दिल्ली पुलिस को ईमेल के माध्यम से सूचित किया है कि पूर्व 12 सितंबर को जांच में शामिल नहीं हो पाएगी।
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपने चार्जशीट में जैकलीन को मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में नामजद किया है जिसमें सुकेश शामिल हैं। ईडी की चार्जशीट में कहा गया है कि जैकलीन को सुकेश के आपराधिक मामलों में संलिप्तता के बारे में पता था।
फिर भी, उसने अपने आपराधिक अतीत को नजरअंदाज करना चुना और इसके बावजूद वह उसके साथ वित्तीय लेनदेन में शामिल हो गई।