---विज्ञापन---

667 करोड़ में HAL से छह डोर्नियर-228 खरीदेगा रक्षा मंत्रालय, बढ़ेगी एयरफोर्स की ताकत

Delhi: जल्द ही भारतीय वायुसेना की ताकत में और इजाफा होगा। शुक्रवार को रक्षा मंत्रालय ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) से छह डोर्नियर -228 विमानों की खरीद का करार किया है। इन विमानों की खरीद पर 667 करोड़ रुपये की लागत आएगी।   IAF to procure six Dornier-228 aircrafts from HAL at Rs 667 crore Read […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Feb 28, 2024 17:36
Share :
Delhi, Defence Ministry, Defence Minister Rajnath Singh, HAL, Aircraft, Hindustan Aeronautics Limited

Delhi: जल्द ही भारतीय वायुसेना की ताकत में और इजाफा होगा। शुक्रवार को रक्षा मंत्रालय ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) से छह डोर्नियर -228 विमानों की खरीद का करार किया है। इन विमानों की खरीद पर 667 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

 

पहले भी इस्तेमाल कर चुकी है एयरफोर्स

इस विमान का उपयोग एयरफोर्स रूट ट्रांसपोर्ट रोल और कम्युनिकेशन ड्यूटी लिए कर चुकी है। इसके बाद इसका उपयोग भारतीय वायुसेना के ट्रांसपोर्ट पायलटों के प्रशिक्षण के लिए भी किया गया है।

अपग्रेडेड इंजन के साथ होंगे नए विमान

छह विमानों की इस खेप को एक अपग्रेडेड ईंधन-कुशल इंजन के साथ पांच-ब्लेड वाले समग्र प्रोपेलर के साथ खरीदा जाएगा। यह विमान पूर्वोत्तर के सेमी प्रिपेयर्ड और छोटे रनवे और भारत की पहाड़ी इलाकों के लिए उपयुक्त है।

रक्षा मंत्रालय का कहना है कि छह विमानों के शामिल होने से दूर-दराज के इलाकों में भारतीय वायुसेना की परिचालन क्षमता में और इजाफा होगा।

यह भी पढ़ें: IndiGo: सूरत में इंडिगो के विमान से टकराया पक्षी, अहमदाबाद में कराई सुरक्षित लैंडिंग

(Diazepam)

First published on: Mar 10, 2023 07:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें