---विज्ञापन---

देश

Cyclone Ditwah LIVE Updates: तमिलनाडु के इन जिलों में चक्रवात दित्वाह का दिखेगा असर, अलर्ट जारी

Cyclone Ditwah LIVE Updates: चक्रवाती तूफान दित्वाह तबाही मचाने के लिए तैयार है. तूफान श्रीलंका से भारत की ओर बढ़ रहा है और शाम तक तूफान तटों से टकरा जाएगा. तूफान के असर से तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में भारी बारिश हो रही है, तूफानी हवाएं चल रही हैं और समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं.

Author Written By: Versha Singh Updated: Nov 30, 2025 23:24
Cyclone Ditwah LIVE Updates
Credit- News 24 GFX

Cyclone Ditwah LIVE Updates: श्रीलंका में तबाही मचाने के बाद चक्रवाती तूफान ‘दित्वाह’ भारतीय समुद्र तटों की ओर बढ़ रहा है. चक्रवाती तूफान आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी के समुद्र तटों पर लैंडफॉल के लिए तैयार है. आज 30 नवंबर की सुबह करीब 3 बजे चक्रवाती तूफान उत्तर दिशा की ओर बढ़ा.

आज शाम तक पूरी ताकत के साथ तूफान तटों से टकराएगा. तूफान के आने से पहले तीनों राज्यों के तटीय क्षेत्रों में तेज हवाएं चल रही हैं और भारी बारिश हो रही है. समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें भी उठ रही हैं. आज चक्रवाती तूफान से जुड़े हर छोटे-बड़े अपडेट के लिए बने रहें News 24 के साथ…

---विज्ञापन---

21:11 (IST) 30 Nov 2025
Cyclone Ditwah LIVE Updates: पुडुचेरी के समुद्र में हलचल और तेज बारिश

Cyclone Ditwah LIVE Updates: साइक्लोन दित्वाह के असर से पुडुचेरी के समुद्र में हलचल, तेज हवाएं और बारिश जारी है. इस दौरान लोग सड़कों पर टहलते दिखे.

1430 hrs IST पर आखिरी अपडेट के मुताबिक, दित्वाह के अगले 3 घंटों में नॉर्थ तमिलनाडु-पुडुचेरी के तटों के पैरेलल लगभग उत्तर की ओर बढ़ने और डीप डिप्रेशन में कमज़ोर होने की संभावना है. यह सिस्टम आज, 30 नवंबर की आधी रात तक नॉर्थ तमिलनाडु-पुडुचेरी के तट से कम से कम 30 km की दूरी पर साउथवेस्ट बंगाल की खाड़ी पर केंद्रित होगा.

21:06 (IST) 30 Nov 2025
Cyclone Ditwah LIVE Updates: तमिलनाडु के इन जिलों में चक्रवात दित्वाह का दिखेगा असर

Cyclone Ditwah LIVE Updates: श्रीलंका में तबाही मचाने के बाद साइक्लोन दित्वाह रविवार शाम को तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों से टकराएगा. मौसम विभाग ने कुड्डालोर, नागपट्टिनम, मयिलादुथुराई, विल्लुपुरम, चेंगलपट्टू समेत कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

20:59 (IST) 30 Nov 2025
Cyclone Ditwah LIVE Updates: नॉर्थ तमिलनाडु-पुडुचेरी कोस्ट पर है साइक्लोन दित्वाह- जगन्नाथ कुमार

Cyclone Ditwah LIVE Updates: साइक्लोनिक स्टॉर्म दित्वाह के बारे में, विज़ाग साइक्लोन वॉर्निंग सेंटर के ऑफिसर जगन्नाथ कुमार ने कहा, 'कल साउथ-वेस्ट बंगाल की खाड़ी और उससे सटे नॉर्थ श्रीलंका के ऊपर आया साइक्लोनिक स्टॉर्म अब साउथ-वेस्ट बंगाल की खाड़ी और उससे सटे नॉर्थ तमिलनाडु-पुडुचेरी कोस्ट पर है. यह थोड़ा नॉर्थ की ओर बढ़ रहा है और यह कुड्डालोर से लगभग 100 km साउथ-ईस्ट और कराईकल से 100 km ईस्ट-नॉर्थ-ईस्ट, पुडुचेरी से 110 km साउथ-ईस्ट, वेदारण्यम से 140 km नॉर्थ-ईस्ट और चेन्नई से 180 km साउथ-नॉर्थ-ईस्ट में है.'

18:43 (IST) 30 Nov 2025
Cyclone Ditwah LIVE Updates: भारतीय वायु सेना का विमान श्रीलंका में फंसे लोगों को बचाने पहुंचा

Cyclone Ditwah LIVE Updates: चक्रवात दित्वाह से श्रीलंका में भारी तबाही मचने के बाद भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का एमआई-17 विमान स्थानीय अधिकारियों के साथ निकट समन्वय में श्रीलंका में फंसे लोगों को बचाने का काम कर रहा है.

17:47 (IST) 30 Nov 2025
Cyclone Ditwah LIVE Updates: पुडुचेरी के गांधी बीच में चल रही तेज हवाएं और लहरें

Cyclone Ditwah LIVE Updates: पुलिस और दूसरी एजेंसियों के लोगों ने एहतियात के तौर पर गांधी बीच से लोकल लोगों और टूरिस्ट को हटा दिया है, क्योंकि यहां समुद्र में अभी भी लहरें उठ रही हैं और तेज़ हवाएं चल रही हैं.

16:54 (IST) 30 Nov 2025
Cyclone Ditwah LIVE Updates: तमिलनाडु में भारी बारिश से उत्पादन बुरी तरह प्रभावित

Cyclone Ditwah LIVE Updates: चक्रवात दितवाह के प्रभाव में तमिलनाडु के नागपट्टिनम जिले के वेधरण्यम इलाके में हाल ही में हुई भारी बारिश से नमक उत्पादन पर बहुत बुरा असर पड़ा है, जिससे करीब 9,000 एकड़ नमक के खेत प्रभावित हुए हैं.

16:52 (IST) 30 Nov 2025
Cyclone Ditwah LIVE Updates: तमिलनाडु में तेज बारिश से आई बाढ़

Cyclone Ditwah LIVE Updates: पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण नागपट्टिनम जिले में मनांगकोंडन नदी में बाढ़ आ गई है, जिससे करुप्पापुलम गांव जाने वाली सड़क कट गई है. इस गांव में 100 एकड़ से ज़्यादा धान के खेत पूरी तरह डूब गए हैं, जिससे खेती को बहुत नुकसान हुआ है.

14:22 (IST) 30 Nov 2025
Cyclone Ditwah LIVE Updates: तमिलनाडु में 3 लोगों की मौत

तमिलनाडु में साइक्लोन दित्वाह तबाही आने से पहले तबाही मचा रहा है. 2 दिन से हो रही बारिश के कारण हुए हादसों में 3 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य के राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री के के एस एस आर रामचंद्रन ने बताया कि 149 मवेशियों की मौत हो गई है और करीब 57 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि पानी में डूब गई है. 2 लोगों की मौत दीवार गिरने से मलबे के नीचे दबने से हुई. एक की मौत तूतूकुडी में और एक की मौत तंजावुर में हुई. वहीं 20 साल के एक युवक की मौत मयिलाडुथुरै में करंट लगने से हुई.

13:08 (IST) 30 Nov 2025
Cyclone Ditwah LIVE Updates: तंजावुर में स्कूल की दीवार गिरी

तंजावुर में भारी बारिश के चलते मिशन मेट्टू स्ट्रीट स्थित ब्लॉक हायर सेकेंडरी स्कूल की दीवार गिर गई है, वहीं राज्य सरकार ने मछुआरों को सलाह दी है कि वे समुद्र तटों से दूर रहें, इसलिए उन्हें अपनी नावें तटों पर ही बांध दी हैं, लेकिन उन्हें डर है कि उनकी नावें समुद्र के पानी में बह जाएंगी.

11:24 (IST) 30 Nov 2025
Cyclone Ditwah LIVE Updates: आंध्र प्रदेश के 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

साइक्लोन दित्वाह के लैंडफॉल के चलते मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश के 5 जिलों चित्तूर, तिरुपति, नेल्लोर, प्राकाशम और बापटला जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं तूफान प्रभावित क्षेत्रों के लोगों से घर के अंदर रहने की अपील की है और मौसम से जुड़ी जानकारी एवं अपडेट पर लगातार ध्यान देने की सलाह दी है.

10:36 (IST) 30 Nov 2025
Cyclone Ditwah LIVE Updates: इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

IMD के अनुसार, तूफान के असर से तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इनमें कडलूर, नागपट्टिनम, मयिलादुथुरै, विलुप्पुरम, चेंगलपट्टू, पुडुचेरी-कराईकल, थंजावुर, तिरुचिरापल्ली, चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर, रानीपेट, वेल्लोर, धर्मपुरी, डिंडीगुल, थेनी शामिल हैं.

09:53 (IST) 30 Nov 2025
Cyclone Ditwah LIVE Updates: नागपट्टिनम मंदिर में भरा पानी

तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान दित्वाह के असर से भारी बारिश हो रही है, जिस वजह से नागपट्टिनम जिले में बारिश का पानी भर गया है. जिले में बने अरुलमिगु वेदारण्येश्वर स्वामी मंदिर के गर्भगृह के बाहर तक बारिश का पानी पहुंच गया है. सड़कों पर पानी भरने से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. तटीय इलाके खाली करा दिए गए हैं.

09:19 (IST) 30 Nov 2025
Cyclone Ditwah LIVE Updates: पुडुचेरी में समुद्र में उठी ऊंची-ऊंची लहरें

पुडुचेरी में तूफान के असर से समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं और तूफानी हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है. समुद्री तटों पर सैलानी फंसे हुए हैं, वहीं लोगों को समुद्र तटों पर जाने से रोक दिया गया है. समुद्र तटों पर रहने वाले लोगों को भी इलाका खाली करने को कहा दिया गया है.

08:36 (IST) 30 Nov 2025
Cyclone Ditwah LIVE Updates: तमिलनाडु के वेदारण्यम तट पर अलर्ट

चक्रवाती तूफान दित्वाह के असर से तमिलनाडु के तटीय इलाकों और कावेरी डेल्टा में भारी बारिश हो रही है. सबसे ज्यादा असर रामेश्वरम और नागपट्टिनम जिलों में पड़ रहा है, जहां हो रही लगातार बारिश और तेज हवाओं ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं और राज्य आपदा प्रबंधन मंत्री केकेएसएसआर रामचंद्रन ने 28 SDRF टीमों को अलर्ट मोड में रहने को कहा है. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है.

07:57 (IST) 30 Nov 2025
Cyclone Ditwah LIVE Updates: तमिलनाडु में NDRF-SDRF हाई अलर्ट पर

चक्रवाती तूफान को लैंडफॉल को देखते हुए NDRF-SDRF हाई-अलर्ट पर हैं. एनडीआरएफ की 5 टीमें गुजरात के वडोदरा से तमिलनाडु के लिए रवाना हो चुकी हैं. एफडब्ल्यूआर और सीएसएसआर संसाधनों से लैस एनडीआरएफ की 6 बटालियनों की 5 टीमों को गुजरात के वडोदरा से हवाई जहाज के जरिए चेन्नई लाया गया है.

07:17 (IST) 30 Nov 2025
Cyclone Ditwah LIVE Updates: चेन्नई एयरपोर्ट से 47 फ्लाइट कैंसिल

चक्रवाती तूफान के असर से तमिलनाडु में तूफानी हवाएं चल रही हैं और भारी बारिश हो रही है, इसलिए चेन्नई एयरपोर्ट ने रविवार के लिए कुल 47 उड़ानें रद्द कर दी हैं, जिनमें 36 घरेलू और 11 अंतरराष्ट्रीय सेवाएं शामिल हैं. चक्रवात दित्वाह के असर से मौसम खराब होने के कारण हवाई यातायात का संचालन प्रभावित हो रहा है. यात्रियों को सलाह है कि वे एयरपोर्ट आने से पहले अपनी एयरलाइंस से उड़ानों का अपडेटेड शेड्यूल चेक कर लें ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

06:54 (IST) 30 Nov 2025
Cyclone Ditwah LIVE Updates: भारत से 90 किलोमीटर दूर है चक्रवाती तूफान

शनिवार 29 नवंबर को रात 11.30 बजे तक चक्रवाती दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों पर अक्षांश 10.7 डिग्री उत्तर और देशांतर 80.6 डिग्री पूर्व के पास केंद्रित था। यह वेदारण्यम (भारत) से लगभग 90 किमी पूर्व-उत्तरपूर्व, कराईकल (भारत) से 90 किमी पूर्व-दक्षिणपूर्व, जाफना (श्रीलंका) से 130 किमी उत्तर-उत्तरपूर्व, पुडुचेरी (भारत) से 160 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व और चेन्नई (भारत) से 260 किमी दक्षिण में स्थित था।

अगले 24 घंटों के दौरान इसके उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों के समानांतर उत्तर की ओर बढ़ने की प्रबल संभावना है। उत्तर की ओर बढ़ते हुए, चक्रवाती तूफ़ान आज, 30 नवंबर की सुबह और शाम तक क्रमशः तमिलनाडु-पुडुचेरी तटरेखा से न्यूनतम 50 किलोमीटर और 25 किलोमीटर की दूरी पर बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में केंद्रित होगा।

First published on: Nov 30, 2025 06:49 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.