---विज्ञापन---

Cyber ​​Crime: सावधान! गूगल से नंबर निकालकर फोन करना पड़ा महंगा, शख्स से 5 लाख रुपये की ठगी

Cyber ​​Crime ​​Fraud: शख्स से फोन में गूगल प्ले स्टोर से एक ऐप इंस्टाल करने के लिए कहा गया। पेटीएम खोलकर कुछ बताया गया टेक्स्ट मैसेज करने को कहा गया।

Edited By : Shubham Singh | Updated: Nov 20, 2023 20:35
Share :

Online Fraud: इंटरनेट और मोबाइल फोन के बढ़ते इस्तेमाल और इसकी उपयोगिता से कोई भी इनकार नहीं कर सकता, लेकिन इसके दुष्प्रभाव और नेगेटिव साइड भी हैं। इसमें सबसे पहला है ऑलनाइन फ्रॉड के बढ़ते मामले। आए दिन ऐसी खबरें आती रहती हैं कि मोबाइल नंबर पर किसी का फोन आया और अकाउंट से पैसे गायब हो गए। साइबर अपराधी लोगों को शिकार बनाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं। अगर आपने जरा भी लापरवाही की तो आपको अपनी जीवनभर की कमाई से हाथ धोना पड़ सकता है। ऐसा ही एक मामला दिल्ली से सटे शहर गुरुग्राम से आया है।

यहां एक शख्स को गूगल से ऊबर के कस्टमर केयर का नंबर निकालकर उसपर फोन करना बहुत महंगा पड़ गया। उससे 5 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर की गई। साइबर अपराधियों द्वारा उसके बैंक एकाउंट से 5 लाख रुपये उड़ा दिए गए। हुआ कुछ ऐसा की शख्स ने उबर की गाड़ी से यात्रा कि, जिसमें उससे 100 रुपये अधिक चार्ज कर लिए गए। इसके बाद उसने गूगल करके कस्टमर केयर का नंबर निकाला और उसपर फोन किया। यह नंबर फेक साबित हुआ और वह धोखाधड़ी का शिकार हो गया।

ये भी पढ़ें-4 लड़कों ने मुर्गी के प्राइवेट पार्ट में फोड़ा पटाखा, दर्दनाक मौत का वीडियो आया सामने

गूगल से निकाला नंबर

एफआईआर के मुताबिक शख्स का नाम प्रदीप चौधरी है और वह एसजे एंक्लेव में रहता था। यहां से उसने गुरुग्राम के लिए 205 रुपये में कैब बुक किया। उबर ने 205 रुपये की जगह उससे 318 रुपये ले लिए। शख्स ने बताया कि कैब के ड्राइवर ने उसे सुझाव दिया कि ये 100 रुपये कस्टमर केयर पर कॉल करने के बाद उसे वापस मिल जाएंगे। इसके बाद उसने गूगल से नंबर निकालकर फोन किया।

एप इंस्टाल करने को कहा

शख्स से अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर से एक ऐप इंस्टाल करने के लिए कहा गया। इसके बाद कहा गया कि आप अपना पेटीएम खोलिए और कुछ बताया गया टेक्स्ट मैसेज करने को कहा गया। फोन नंबर मांगे जाने का सवाल करने पर अकाउंट वैरिफिकेशन की बात बताई गई। वहीं पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। मामला आईपीसी, 420 और 66 D के तहत दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें-टीबी की मरीज बेटी का हर दिन करता था रेप, हैवान पिता की करतूत आई सामने तो…

First published on: Nov 20, 2023 07:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें