Bollywood Actress Chrisann Pereira: मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शारजाह जेल में बंद अभिनेत्री क्रिसन परेरा ड्रग्स केस में मंगलवार को बड़ा खुलासा किया है। क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को पकड़ा है। दावा है कि इन दोनों आरोपियों ने क्रिसन परेरा को ड्रग्स केस में फंसाने के लिए साजिश रची थी। उसे साजिश के तहत संयुक्त अरब अमीरात ड्रग्स के साथ भेजा था।
अब मुंबई पुलिस विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से संपर्क करेगी और इसकी जानकारी संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों से साझा की जाएगी। बता दें कि क्रिसन परेरा मशूहर फिल्म बाटला हाउस और सड़क-2 जैसी फिल्मों में अभिनया किया था। परेरा इस समय शारजाह सेंट्रेल जेल में बंद हैं।
एंथोनी और रवि नाम के दो जालसाज अरेस्ट
मुंबई से गिरफ्तार एक आरोपी का नाम एंथोनी पाल है, जिसने क्रिसन परेरा की मां से बदला लेने के लिए इस साजिश की कहानी लिखी। एंथोनी पाल कुछ साल पहले क्रिसन की बिल्डिंग में आया था। उस वक्त क्रिसन परेरा के घर पले कुत्ते ने एंथोनी को काटने की कोशिश की थी। इसके बाद एंथोनी ने पास पड़ी टूटी हुई कुर्सी से कुत्ते को मारा था और इस बात को लेकर क्रिसन की मां ने एंथोनी को गालियां दी थी। ये बात एंथोनी को दिल पर लग गई और उसने परेरा को फंसाने की साजिश रच डाली।
Mumbai | 32-year-old Anthony Paul and 42-year-old Rajesh Damodar Bobate alias Ravi, arrested for allegedly framing actress Chrisann Pereira in a narcotics case by giving her a memento (trophy) that had drugs hidden in it and asking her to deliver it to someone in Sharjah, sent to… https://t.co/XE5Fq0fZN6 pic.twitter.com/6sp5GgUrrk
— ANI (@ANI) April 25, 2023
साजिश की शुरुआत एक मैसेज से हुई
क्रिसन परेरा की मां द्वारा क्राइम ब्रांच को दी गई शिकायत के मुताबिक साजिश की शुरुआत मार्च 2023 में हुई थी, जब क्रिसन की मां प्रेमिला परेरा को एक व्यक्ति का मैसेज आया। उसने अपना नाम रवि और खुद को रियल इस्टेट का कारोबारी बताया। बातचीत बढ़ी तो उसने क्रिसन परेरा से मिला। उसने बताया कि उसने एक टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी शुरू की है। रवि नाम के इस शख्स ने क्रिसन को अपनी टैलेंट पूल टीम से मिलवाने की पेशकश की थी और मार्च में ग्रैंड हयात होटल में बुलाया।
Modi Surname Remarks: राहुल गांधी को पटना HC से बड़ी राहत, MP/MLA कोर्ट में हाजिर होने के फैसले पर लगी रोक
दुबई की जगह भेजा शारजाह
रवि ने एक इंटरनेशनल वेब सीरीज के लिए अपनी टीम से क्रिसन को मिलाया। होटल में क्रिसन का ऑडिशन हुआ और ऑडिशन में वो सेलेक्ट भी हुई। जिसके बाद रवि ने उससे कहा कि उसे 1 अप्रैल को दुबई जाकर ऑडिशन देना पड़ेगा। क्रिसन परेरा के कई रिश्तेदार दुबई में रहते थे इस वजह से उसके परिवार ने उसे दुबई जाने की इजाजत दे दी। लेकिन 27 मार्च को जो टिकट बुक किया गया वह शारजाह का था, परिवारवालों के मुताबिक क्रिसन परेरा ने जब रवि से पूछा कि उसने दुबई की जगह शारजाह का टिकट क्यों बुक किया है तो रवि ने बताया कि दुबई की फ्लाइट महंगी है। शारजाह में जब वो उतरेगी तो उसका स्टाफ उसे दुबईसड़क के रास्ते ले जाएगा और पैसे कम लगेंगे और शारजाह में क्रिसन परेरा के रहने का पूरा बंदोबस्त कंपनी की तरफ से किया जाएगा।
रवि ने दी थी ट्रॉफी, छिपाया था ड्रग्स
1अप्रैल को रवाना होने से पहले रवि क्रिसन परेरा से जब मिला तो उसने उसे एक ट्रॉफी दी और कहा कि यह ट्रॉफी अपने साथ शारजाह ऑडिशन के लिए लेकर जाओ, इससे अच्छा इंप्रेशन पड़ेगा। परिवारवालों के मुताबिक क्रिसन के शारजाह की फ्लाइट में सवार होने के साथ वहां पर लैंड होने तक उनसे संपर्क में थी, एयरपोर्ट पर पहुंची तो उसने अपनी सेफ लैंडिंग की जानकारी भी दी।
होटल में नहीं हुई थी क्रिसन के नाम कोई बुकिंग
इसके बाद जब उसने रवि द्वारा भेजे गए मैसेज देखने के लिए व्हाट्सएप खोला, तब व्हाट्सएप पर डिसअपीयरिंग फीचर्स द्वारा रवि ने पहले ही सारे मैसेज डिलीट कर दिए थे। क्रिसन ने इसके बाद उस होटल से संपर्क करने की कोशिश की, जिसमें उसकी बुकिंग कराई जाने की जानकारी दी गई थी, लेकिन होटल में पता करने के बाद क्रिसन को होटल स्टाफ द्वारा उसके नाम से कोई बुकिंग ना होने की जानकारी दी गई। क्रिसन को अब तक इस बात का एहसास हो चुका था कि रवि द्वारा उसे फंसाया गया है।
3 अप्रैल हो होनी थी वापसी
क्रिसन के परिवार की माने तो जब वो पुलिस से मिलने गई तब उसके फोन की बैटरी 3 परसेंट थी और इसके बाद परिवार क्रिसन के साथ कोई भी संपर्क नहीं हो पाया। इसके बाद परिवार ने मुंबई पुलिस से संपर्क किया और संपर्क ना हो पाने की कंप्लेन दर्ज कराई और पुलिस को बताया की 3 अप्रैल को उसे वापस आ जाना चाहिए था।
ईमेल से गिरफ्तारी का पता चला
इसके बाद भारतीय दूतावास की तरफ से आए औपचारिक इमेल की मदद से परिवार को इस बात की जानकारी मिली की उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और शारजाह सेंट्रल जेल में डाल दिया गया है। 10 अप्रैल को भारतीय काउंसलेट ने परिवार को इस बात की जानकारी दी कि क्रिसन के पास से ड्रग्स बरामद हुए हैं और इसी आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया है। जहां से ये ड्रग्स बरामद हुए यह वही ट्रॉफी थी जो रवि द्वारा क्रिसन को दी गई थी, क्राइम ब्रांच ने फिलहाल रवि नाम के इस फर्जी शख्स और एंथोनी पाल को गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने दोनों को पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By