Unemployment Day: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर शनिवार को युवा कांग्रेस ने देशभर में राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मनाया। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए सवाल उठाया कि 8 चीते तो आ गए, अब ये बताइए, 8 सालों में 16 करोड़ रोजजगार क्यों नहीं आए? युवाओं की है ललकार, ले कर रहेंगे रोजगार। वहीं, इस दौरान देशभर में कांग्रेस कार्यालयों में बेरोजगार मेले का आयोजन किया। युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि मोदी सरकार देश के लिए बेरोजगारी की सौगात लाई है इसलिए बेरोजगार युवा उनके जन्मदिवस को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में माना रहे है।
8 चीते तो आ गए, अब ये बताइए,
8 सालों में 16 करोड़ रोज़गार क्यों नहीं आए?---विज्ञापन---युवाओं की है ललकार, ले कर रहेंगे रोज़गार।#राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस pic.twitter.com/QEFUF90lkm
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 17, 2022
---विज्ञापन---
आगे उन्होंने कहा कि भारत विश्व में सबसे ज्यादा युवा आबादी वाला देश है। लेकिन देश के 60 फीसदी युवा बेरोजगार घूम रहे हैं तथा 20 से 24 वर्ष तक के युवाओं में 42 फीसद बेरोजगार है। उन्होंने कहा देश में 45 वर्षो में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है लेकिन मोदी सरकार सिर्फ चुने हुए दो उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है और उसे बेरोजगार युवा की दिक्कत नहीं दिखाई पड़ रही है।
वाह क्या SCENE है!#NationalUnemploymentDay #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस pic.twitter.com/AGH1dyGiUp
— Indian Youth Congress (@IYC) September 17, 2022
युवा कांग्रेस के नेता ने कहा कि देश का हर छठा ग्रेजुएट युवक बेरोजगार है। आठ साल में 22 करोड़ लोगों ने केंद्र सरकार की नौकरी के लिए आवेदन किया लेकिन मोदी सरकार एक प्रतिशत लोगों को भी नौकरी नहीं दे पाई। बेरोजगारी दर पिछले एक वर्ष के उच्च स्तर पर है। सिर्फ अगस्त में ही 20 लाख रोजगार घट गए। केंद्र और राज्यों में 60 लाख पद खाली पड़े हैं, सरकार उस पर कुछ क्यों नही कर रही है?