Chinese Soldiers Ladakhi Shepherds Clash Video: यह भारत की जमीन है, तुम रोकने वाले कौन होते हो? तुम यहां कैसे आए? चीन के सैनिकों ने लद्दाख के चरवाहों को भेड़े चराने से रोका तो उन्होंने पलटकर चीनी सैनिकों को उनकी ‘औकात’ दिखा दी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लद्दाख में कुछ भारतीय चरवाहों ने चीन से लगी सीमा के पास चीन के सैनिकों को करारा जवाब दिया। चरवाहे इलाके में भेड़ें चराने आए थे। चीनी सैनिकों ने इन्हें रोका तो चरवाहों ने कहा कि यह भारत देश की जमीन है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
घटना कई दिन पुरानी, वीडियो अब सामने आया
पैंगोग झील के उत्तरी किनारे से सटे चारागाह पर भारतीय चरवाहों और बंजारों को चीनी सैनिकों ने दबाना चाहता तो उन्हें उनका हक दिलाने में भारतीय सेना ने मदद की, क्योंकि मजबूत सेना और नागरिक संबंध बनाने और बॉर्डर से सटे इलाकों के लोगों के हितों का ध्यान रखने के लिए भारतीय सेना प्रतिबद्ध है।
हालांकि घटना जनवरी महीने के शुरुआत की बताई जा रही है, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। वहीं वीडियो देखकर लोग चरवाहे की तारीफ करते हुए उसे सलाम कर रहे हैं। उसे शाबाशी दे रहे हैं।
It is heartening to see the positive impact made by @firefurycorps_IA
in Border areas of Eastern Ladakh in facilitating the graziers & nomads to assert their rights in traditional grazing grounds along the north bank of Pangong.
I would like to thank #IndianArmy for such strong… pic.twitter.com/yNIBatPRKE— Konchok Stanzin (@kstanzinladakh) January 30, 2024
पार्षद कोंचोक ने भारतीय सेना का आभार जताया
पूर्वी लद्दाख के चुशुल से पार्षद कोंचोक स्टेन्जिन ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया। उन्होंने लिखा कि देखिए कैसे चीन के सैनिक लद्दाख में घुसने की कोशिश करते हैं और कैसे भारत देश के चरवाहों ने बहादुरी से उनका सामना करते हुए उन्हें करारा जवाब दिया।
उन्होंने चीनी सैनिकों से कहा कि जिस इलाके में तुम हमें जाने से मना कर रहे है, वह चरागाह भूमि है। भारत देश की भूमि है। इसके बाद चीनी सैनिक चले गए। कोंचोक ने सेना के जवानों का आभार जताया कि उन्होंने चरवाहों और बंजारों को उनका हक दिलाने में मदद की।
“लद्दाख में चीनी सैनिक भारतीय चरवाहों को जाने से रोक रहे हैं, आखिर चीन की हिम्मत कैसे हो रही है?”
“क्या इस बार भी PM मोदी चीन को क्लीनचिट देते हुए कहेंगे, कोई घुसा नहीं है”
◆ कांग्रेस ने वीडियो ट्वीट कर कहा #Congress | #China | #Ladakh | Congress | Ladakh pic.twitter.com/pNEbFiO0Xh
— News24 (@news24tvchannel) January 31, 2024
Tribals contribution to 21st Century India👇
Kuki_Zo Tribals r fighting with Meitei PLA terrorist In Manipur to safeguard India’s sovereignty
&
In Ladakh, Changpa Tribals r fighting Chinese PLA with stone thrower to safeguard India’s sovereignty 👇
📍Changthang, near Dumchele🇮🇳 pic.twitter.com/QXtUByb7Vf— Raj Meena (@Batman1947_) January 31, 2024