Canada India Tension Increased : भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ता दिख रहा है। कनाडा ने भारतीय राजनयिक पवन कुमार राय को निष्कासित कर दिया है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो संसद में ने कहा कि खालिस्तान आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ हो सकता है।
Canada expels diplomat after PM Trudeau claims Indian hand in killing of Khalistani leader
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/3gbQ4Y8Ji8#Canada #JustinTrudeau #MelanieJoly #India pic.twitter.com/RL32mCm00V
— ANI Digital (@ani_digital) September 18, 2023
---विज्ञापन---
पीएम जस्टिन ट्रूडो ने हाउस ऑफ कॉमन्स में इमरजेंसी बयान जारी कर कहा कि कनाडा के एजेंसियों के पास इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट्स का हाथ है। इसके साथ ही जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि कनाडा के नागरिक किसी नगरिक हत्या में विदेशी सरकार का हाथ उनके संप्रभुता का उल्लंघन है।
जस्टिन ट्रूडो ने संसद को बताया कि भारत सरकार से कहा गया है कि इस मामले में भारत सरकार किसी भी तरह से शामिल होती है, तो यह स्वीकार्य नहीं होगा। साथ ही भारत सरकार से जांच में सहयोग की मांग भी की गई है।
साथ ही कनाडा सरकार ने निज्जर हत्या मामले में भारत सरकार के शामिल होने के आरोपों की जांच तेज कर दी है। पीएम जस्टिन ट्रूडो ने इस मामले को संसद में भी उठाया और बताया कि ग्रुप 20 समिट के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने भी इस मसले को उठाया गया था।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें