Bomb threat message to Bengaluru police: बेंगलुरु में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक 32 वर्षीय महिला ने बदला लेने की साजिश में, जांच एजेंसियों और पुलिस को बम धमाके करने की धमकी भरे मैसेज भेज दिए। बता दें कि महिला फोन पर अन्य पुरुषों से बात किया करती थी, इस बात को लेकर उसके पति ने अपनी पत्नी का फोन तोड़ दिया। जिसके बाद नाराज महिला ने यह कदम उठाया। बता दें कि यह मामला बेंगलुरु के अनेकल का है, महिला को गिरफ्तार करने के बाद उसको जमानत पर रिहा कर दिया गया।
पति ने रोका तो उठाया गंभीर कदम
पुलिस ने कहा कि युवक की पत्नी, बिहार के एक व्यक्ति के साथ बात किया करती थी। जबकि उसका पति ऐसा करने के लिए उसे मना कर रहा था, लेकिन पत्नी फिर भी नहीं मानी। इसके बाद उसके पति ने अपने पत्नी के फोन को तोड़ दिया। महिला यहीं नहीं रुकी उसने अपने प्रेमी को इस बारे में सारी जानकारी दे दी। इसके बाद महिला के प्रेमी के दोस्तों ने उसके पति को सबक सिखाने का फैसला किया और उसे एक मैसेज भेजा जिसमें लिखा था, ‘आरडीएक्स विस्फोटों से धमाके होंगे और लोग मर जाएंगे।’ दोस्तों ने उसे एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी का मोबाइल नंबर भी दिया और अपने पति के फोन से उन्हें मैसेज भेजने के लिए कहा।
युवक भी रह गया हैरान
सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ और 2 दिसंबर की आधी रात को जब व्हाट्सएप पर बेम धमकी के मैसेज मिले तो आईपीएस अधिकारी ने अपनी टीम को सतर्क कर दिया। पुलिस जब युवक के घर पहुंची तो वह हैरान रह गया। इसके बारे में जब पुलिस ने उसकी पत्नी से पूछा तो उसकी प्रतिक्रिया संदिग्ध करने वाली थी। जिसक बाद पत्नी ने सब कुछ साफ-साफ उगल दिया।