---विज्ञापन---

देश

चंद्रग्रहण और ब्लड मून के खूबसूरत Videos देखें, दिल्ली से जम्मू-कश्मीर तक कैसा दिखा नजारा?

Blood Moon Chandra Grahan Videos: साल 2025 का दूसरा और आखिरी चंद्रग्रहण बीती रात लगा, जिसके बेहद खूबसूरत नजारे देखने को मिले। तमिलनाडु से शुरू हुए चंद्रग्रहण को दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक देखा गया। साल 2018 के बाद पहली बार भारत में पूर्ण चंद्रग्रहण और ब्लड मून नजर आया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Sep 8, 2025 07:05
Blood Moon | Chandra Grahan | Lunar Eclipse
10 बजे से एक बजे तक पूर्ण चंद्रग्रहण ब्लड मून के साथ लगा।

Blood Moon Videos: भारत समेत पूरी दुनिया ने बीती रात पूर्ण चंद्रग्रहण और ब्लड मून देखा। रविवार की रात को दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक साल 2025 का दूसरा और आखिरी चंद्रग्रहण खुली आंखों से देखा गया, जो ठीक 9 बजकर 57 मिनट पर शुरू हुआ और एक बजकर 28 मिनट पर खत्म हुआ। करीब 3 घंटे 27 मिनट तक चांद को ग्रहण लगा रहा और इस दौरान चांद के जो खूबसूरत नजारे देखने को मिले, जिंदगीभर के लिए यादगार रह गए।

80 मिनट लगा पूर्ण चंद्रग्रहण

बता दें कि चंदग्रहण तमिलनाडु से शुरू हुआ था और 9 बजकर 57 मिनट पर ग्रहण शुरू होने के करीब 80 मिनट तक पूर्ण चंद्रग्रहण रहा। इसके बाद 12 बजकर 22 मिनट पर चंद्रमा से पृथ्वी की छाया हटने लगी थी। इसके बाद लोगों ने सफेद रंग का दूध-सा चमकता चांद देगा और पूरी छाया हटने के बाद ब्लड मून देखा। 27 जुलाई 2018 के बाद पहली बार भारत के सभी शहरों में पूर्ण चंद्रग्रहण ब्लड मून के साथ साल 2025 में नजर आया। वहीं साल 2022 के बाद भारत में पहली बार सबसे लंबा चंद्रग्रहण नजर आया। अब पूर्ण चंद्रग्रहण साल 2028 में लगेगा।

---विज्ञापन---

खुली आंखों से देखा गया चंद्रग्रहण

बता दें कि पूर्ण चंद्रग्रहण और ब्लड मून को देखने के लिए इस बार किसी चश्मे या फिल्टर की जरूरत महसूस नहीं हुई। वहीं कई लोगों ने चंद्रग्रहण और ब्लड मून को दूरबीन या टेलिस्कोप देखा। कर्नाटक के बेंगलुरु में पूर्ण चंद्रग्रहण और ब्लड मून को देखने के लिए को लोगों को दिखाने के लिए नेहरू प्लेनेटेरियम में हाई रिजोल्यूशन लेंस वाले टेलीस्कोप लगाए गए थे। ग्रहण का सूतक काल 12 बजकर 57 मिनट पर शुरू हो गया था। वहीं उज्जैन के महाकाल मंदिर में चंद्रग्रहण लगने से पहले ही आरती करके कपाट बंद कर दिए गए थे।

इन देशों में भी दिखा चंद्रग्रहण

बता दें कि भारत के अलावा पूर्ण चंद्रग्रहण और ब्लड मून एशिया, पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया और यूरोप में भी नजर आया। एशिया और ऑस्ट्रेलिया में सबसे लंबे समय तक सबसे अच्छा खूबसूरत पूर्ण चंदग्रहण और ब्लड मून देखने को मिला। यूरोप और अफ्रीका में लोग पूर्ण चंदग्रहण और ब्लड मून को कुछ देर ही देख पाए। बैंकॉक में पूर्ण चंदग्रहण और ब्लड मून 12:30 से 1:52 बजे तक नजर आया। बीजिंग और हांगकांग में 1:30 से 2:52 बजे तक पूर्ण चंदग्रहण और ब्लड मून दिख। टोक्यो में 2:30 से 3:52 बजे और सिडनी में 3:30 से 4:52 बजे तक पूर्ण चंदग्रहण और ब्लड मून नजर आया।

First published on: Sep 08, 2025 06:10 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.