---विज्ञापन---

Delhi Elections Result : बीजेपी के इन 6 उम्मीदवारों ने हासिल किए 1 लाख से ज्यादा वोट, AAP को दिया तगड़ा झटका!

Delhi Elections Result 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी ने आप को हराकर प्रचंड जीत हासिल की। इस चुनाव में बीजेपी के कई ऐसे उम्मीदवार हैं, जिन्होंने एक लाख से ज्यादा वोट हासिल किए।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Feb 8, 2025 20:59
Share :
Delhi Election
बीजेपी के इन उम्मीदवारों ने हासिल किए एक लाख से ज्यादा वोट।

Delhi Elections Result 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को प्रचंड बहुमत मिला। बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत हासिल की। आम आदमी पार्टी दिल्ली की सत्ता से आउट हो गई। आप को 22 सीटें मिलीं। बीजेपी की प्रचंड जीत में कई उम्मीदवार ऐसे भी रहे, जिन्होंने आप उम्मीदवारों को एक लाख से ज्यादा वोट हासिल कर तगड़ा झटका दिया। बीजेपी के 6 विधायकों ने एक लाख का आंकड़ा पार कर दिया। आइए जानते हैं कि कौन हैं वो उम्मीदवार?

कपिल मिश्रा को मिले एक लाख ज्यादा वोट

---विज्ञापन---

करावल नगर से बीजेपी के उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने भी एक लाख से ज्यादा वोट हासिल किए। उन्हें 107367 मत मिले और आप के मनोज कुमार त्यागी ने 84012 वोट प्राप्त किए। कपिल मिश्रा ने मनोज त्यागी को 23355 वोटों से हराया। तीसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ. पीके मिश्रा को सिर्फ 3921 वोट मिले।

यह भी पढ़ें : PM Modi Speech : ‘भ्रष्टाचार के हर तार की जांच होगी’, दिल्ली के पहले विधानसभा सत्र को लेकर पीएम मोदी का बड़ा ऐलान

---विज्ञापन---

रिठाला में बीजेपी की बंपर जीत

दिल्ली की रिठाला सीट से जीत हासिल करने वाले बीजेपी उम्मीदवार कुलवंत राणा को 104371 वोट मिले। उन्होंने मोहिंदर गोयल को 29616 वोटों के अंतर से करारी शिकस्त दी। मोहिंदर गोयल ने 74755 वोट और कांग्रेस के उम्मीदवार सुशांत मिश्रा ने सिर्फ 5258 मत प्राप्त किए।

बवाना में बीजेपी ने पार किया लाख का आंकड़ा

दिल्ली के बवाना में बीजेपी उम्मीदवार रविंद्र इंद्राज सिंह को 119515 वोट मिले। उन्होंने आप के जय भगवान उपकर को 31475 वोटों के अंतर से हराया। जय भगवान उपकर को 88040 और कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार को 18713 मत मिले।

उत्तम नगर में भी किया लाख का आंकड़ा पार

उत्तम नगर से विजयी रहे पवन शर्मा को भी एक लाख से ज्यादा वोट मिले। उन्होंने आप की प्रत्याशी पॉश बाल्यान को 29740 वोटों से मात दी। पवन शर्मा ने 103613 वोट हासिल किए, जबकि आप की पॉश बाल्यान को 73873 और कांग्रेस के मुकेश शर्मा को 15565 मत मिले।

नीलम पहलवान को मिले 101708 वोट

नजफगढ़ से भाजपा की उम्मीदवार नीलम पहलवान को 101708 मत मिले। उन्होंने आप के तरुण कुमार को 29009 वोटों के अंतर से शिकस्त दी। तरुण कुमार ने 72699 मत और कांग्रेस की सुषमा देवी यादव ने 2902 वोट हासिल किए।

यह भी पढ़ें : ‘जब हरियाणा के नहीं हुए तो दिल्ली के कैसे होते’, अरविंद केजरीवाल पर बरसे सीएम नायब सैनी

मटियाला में बीजेपी को मिले एक लाख मत

मटियाला से भाजपा के प्रत्याशी संदीप सहरावत ने जीत हासिल की और 146295 वोट हासिल किए। उन्होंने आप के सुमेश शौकीन को 28723 वोटों से पराजित किया। सुमेश शौकीन को 117572 और कांग्रेस के राघवेंद्र सिंह को 9685 वोट मिले।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Feb 08, 2025 08:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें