---विज्ञापन---

देश

नए साल में 3 राज्यों में कैबिनेट विस्तार करेगी BJP, मोदी सरकार में दिखेंगे नए चेहरे

BJP New Year 2026 calendar: नए साल में BJP का कैलेंडर काफी व्यस्त और सियासी तौर पर अहम रहने वाला है. साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में कैबिनेट विस्तार की तैयारी है, जबकि मोदी मंत्रिमंडल के फेरबदल पर भी मंथन तेज हो गया है.

Author Written By: Kumar Gaurav Updated: Dec 31, 2025 15:34
BJP new year PLAN

BJP New Year 2026 calendar: नए साल में भाजपा बड़े बदलाव के मूड में है. कैबिनेट विस्तार से राष्ट्रीय अधिवेशन तक बड़ा सियासी एजेंडा सामने है. हाल ही में 45 साल के नितिन नबीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर पार्टी पहले ही संकेत दे चुकी है कि वह संगठन और सरकार, दोनों स्तरों पर बदलाव के मूड में है. 17 और 18 फरवरी को दिल्ली में बीजेपी का राष्ट्रीय अधिवेशन प्रस्तावित है, जहां संगठन से जुड़े बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.

किन राज्यों में कैबिनेट विस्तार की तैयारी

बीजेपी के नए साल का कैलेंडर इस बार काफी व्यस्त और सियासी तौर पर अहम रहने वाला है. साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में कैबिनेट विस्तार की तैयारी है, जबकि केंद्र में बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल फेरबदल पर भी मंथन तेज हो गया है. माना जा रहा है कि नए साल में मोदी सरकार में कुछ नए चेहरों को मौका मिल सकता है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: विजय रथ बरकरार, संगठन में पीढ़ीगत बदलाव और 2026 की तैयारी… BJP के लिए कैसा रहा 2025?

---विज्ञापन---

मंत्रिमंडल विस्तार में किन राज्यों को पहल

सूत्रों के मुताबिक, मंत्रिमंडल विस्तार में यूपी, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु जैसे चुनावी राज्यों को खास तरजीह मिल सकती है. कुछ मंत्रियों के विभागीय दायित्वों में बदलाव हो सकता है, जबकि कुछ को संगठनात्मक जिम्मेदारियां दी जा सकती हैं. मौजूदा हालात में करीब 10 नए चेहरों की गुंजाइश बनती दिख रही है.

पत्ते दुरुस्त करना चाहती है पार्टी

बीजेपी के भीतर इस पूरी कवायद को सिर्फ मंत्रियों के बदलने तक सीमित नहीं माना जा रहा, बल्कि इसे संगठन, सरकार और चुनावी रणनीति को एक साथ साधने की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है. नए साल में बीजेपी का राजनीतिक कैलेंडर यह संकेत देता है कि पार्टी 2026 के चुनावी मोड में पूरी तरह उतरने से पहले अपने पत्ते दुरुस्त करना चाहती है.

यह भी पढ़ें: UP वालों को म‍िला छुट्टियों का तोहफा, नए साल में म‍िलेगा 24 सार्वजनिक अवकाश, बैंक वालों को 49 हॉल‍िडे

First published on: Dec 31, 2025 03:29 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.