Congress MLAs reaches Hyderabad before Floor test in Bihar: देश की सियासत में इस समय तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद चर्चा का विषय बना हुआ है। चंपई सोरेन के झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले झामुमो के सभी विधायकों को खरीद फरोख्त से बचाने के लिए हैदराबाद भेज दिया गया। अब जब वे सभी विधायक वापस रांची आ गए तो बिहार के कांग्रेस विधायक हैदराबाद पहुंच गए। बिहार में नई सरकार के लिए 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट होगा। कांग्रेस विधायकों को भी खरीद फरोख्त से बचाने के लिए तेलंगाना की राजधानी भेजा गया है।
#WATCH | JMM and Congress MLAs on the way to Ranchi.
---विज्ञापन---Floor Test of the new government of Jharkhand is likely to be held in the Assembly tomorrow. pic.twitter.com/Pq4BYxIRnh
— ANI (@ANI) February 4, 2024
---विज्ञापन---
विधायकों को खरीद फरोख्त से बचाना चाहती है कांग्रेस
बता दें कि बिहार में कांग्रेस अब नई सरकार में सहयोगी नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है। ऐसे में कांग्रेस की कोशिश अपने विधायकों को एकजुट बनाए रखने की है। इसी कोशिश के तहत सभी को हैदराबाद भेजा गया है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर कहा गया है कि कांग्रेस विधायक तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मिलने के लिए हैदराबाद आए हैं। न्यूज एजेंसियों का दावा है कि विधायक 11 फरवरी तक हैदराबाद में ही रहेंगे।
कांग्रेस के तीन विधायक नहीं गए हैदराबाद
बता दें कि कांग्रेस के तीन विधायक मनोहर प्रसाद, सिद्धार्थ सौरव और आबिदुर रहमान हैदराबाद नहीं गए हैं। सिद्धार्थ ने बताया कि उन्हें अपने विधानसभा क्षेत्र में कुछ काम है, जिसकी वजह से वे हैदराबाद नहीं जा सकते। बता दें कि हैदराबाद में इस समय कांग्रेस की ही सरकार है और रेवंत रेड्डी मुख्यमंत्री हैं। यही वजह है कि हैदराबाद को सुरक्षित जगह माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: क्या फ्लोर टेस्ट में पास हो पाएंगे चंपई सोरेन? नंबर गेम ने बढ़ाई चिंता
कांग्रेस विधायकों को रंगारेड्डी के कागजघाट स्थित सिरी नेचर वैली रिजॉर्ट ले जाया गया है। जब तेलंगाना की बीजेपी नेता रचना रेड्डी ने सवाल उठाया कि कांग्रेस विधायकों की सुरक्षा के लिए राज्य के संसाधन और पैसा खर्च किया जा रहा है तो कांग्रेस नेताओं ने कहा कि रिसॉर्ट में विधायकों के ठहरने का खर्च पार्टी खुद उठा रही है। लियोनिया रिसॉर्ट में झामुमो गठबंधन के विधायकों के ठहरने का खर्च भी कांग्रेस ने उठाया था।
‘फ्लोर टेस्ट जीतने के लिए नहीं पड़ेगी संख्या बल की जरूरत’
हालांकि, इन सभी घटनाक्रम के बीच बीजेपी का कहना है कि उसे फ्लोर टेस्ट जीतने के लिए संख्या बल की जरूरत नहीं पड़ेगी। लेकिन अगर कांग्रेस के कुछ विधायक पाला बदलते हैं तो इससे विपक्ष का मनोबल गिरेगा।
मैं चंपई सोरेन ईश्वर की शपथ लेता हूं… pic.twitter.com/llXNNCcKmm
— Champai Soren (@ChampaiSoren) February 4, 2024
झारखंड में कल होगा फ्लोर टेस्ट
बता दें कि चंपई सोरेन सरकार का कल फ्लोर टेस्ट होगा। इसमें शामिल होने के लिए सभी झामुमो विधायक रांची पहुंच गए हैं। वे सर्किट हाउस में रुके हुए हैं। फ्लोर टेस्ट में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे।
#WATCH | Jharkhand: JMM and Congress MLAs arrive at Circuit House in Ranchi.
Floor Test of the new government of Jharkhand is likely to be held in the Assembly tomorrow. pic.twitter.com/BLqVOdmrLg
— ANI (@ANI) February 4, 2024
यह भी पढ़ें: क्या फ्लोर टेस्ट में शामिल होंगे हेमंत सोरेन? अदालत ने सुनाया आदेश