Bengal Basirhat Minor Murder Cut Throat Burnt Face Hands Legs Tied: पश्चिम बंगाल के बशीहहाट इलाके में एक खौफनाक घटना सामने आई है। यहां एक नाबालिग की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है। घटनास्थल पर मिली नाबालिग का आधा गला कटा था, आधे चेहरे को जला दिया गया था, जबकि हाथ-पैरों को बांध दिया गया था। मामले की जानकारी के बाद भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा ने राष्ट्रीय महिला आयोग और राष्ट्रीय जांच एजेंसी से मामले को देखने की मांग की है। बताया जा रहा है कि जिस इलाके में नाबालिग की निर्मम हत्या हुई है, वो मानव तस्करी के लिए कुख्यात है।
घटना नॉर्थ 24 परगना जिले की है। पुलिस के मुताबिक, बशीरहाट के गोविंदपुर इलाके में नाबालिग का शव मिला है। घटनास्थल भारत-बांग्लादेश सीमा के पास है। पुलिस ने कहा कि अपराधियों ने नाबालिग की हत्या कर शव को आधा जला दिया है, ताकि उसकी पहचान न हो पाए। फिलहाल, घटनास्थल से नाबालिग का बैग मिला है, हम नाबालिग की शिनाख्त की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मंगलवार को ग्रामीणों ने देखा था शव
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को ग्रामीणों ने नाबालिग का शव खेतों में देखा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जब वे सुबह खेत की ओर आए तो उन्होंने नाबालिग का शव देखा। उसके शरीर पर पूरे कपड़े थे। गला आधा कटा हुआ था, जिससे जमीन पर खून बिखरा था। साथ ही उसके चेहरे को जला दिया गया था। कुछ स्थानीय लोगों ने ये भी दावा किया कि हो सकता है कि नाबालिग बांग्लादेश की हो।
सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हत्या से पहले नाबालिग के साथ दुष्कर्म तो नहीं किया गया था। पुलिस के मुताबिक, फिलहाल हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। नाबालिग के साथ क्या हुआ और किन परिस्थितियों में उसकी मौत हुई, इस बारे में हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही निर्णायक रूप से कुछ कह पाएंगे।
मानव तस्करी के लिए कुख्यात है स्वरूपनगर वाला इलाका
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो घटनास्थल वाला इलाका मानव तस्करी समेत सभी प्रकार की तस्करी के लिए कुख्यात है। उधर, भाजपा नेता और स्वयंसेवी संगठन ‘सिंह वाहिनी’ के प्रमुख देवदत्त माजी ने कहा कि ये काफी परेशान करने वाला है। जब नाबालिग का शव मिला तो उसके चेहरा जल रहा था। उसके हाथ और पैर बंधे हुए थे। माजी ने कहा कि उसका गला भी आधा कटा हुआ था।
भाजपा के सुवेंदु अधिकारी ने घटना को लेकर टीएमसी सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि पश्चिम बंगाल एक ऐसा राज्य है जिसे ‘मां, माटी, मानुष’ का राज्य माना जाता है। टीएमसी के कारण, यह अब ‘बम, गोली और (बेटी के साथ) अन्याय’ की भूमि है। उन्होंने कहा कि टीएमसी ‘तालिबानी मानसिकता और संस्कृति’ की सरकार है। यह वही सरकार है, जिसके तहत 2021 में चुनाव बाद हिंसा के नाम पर कई महिलाएं बदला लेने के लिए बलात्कार का शिकार हुईं। और इन अपराधियों को बचाने के लिए हर तरह के प्रयास किए गए।