---विज्ञापन---

भारत के आगे न‍िकली बांग्‍लादेश की हेकड़ी, कैप्‍टन अभ‍िनंदन की तरह BSF जवान को लौटाया

Bangladesh border force returns 'abducted' BSF jawan: बीएसएफ के एक सैनिक की बीजीबी द्वारा अपहरण करने की बात सामने आई थी। इस बात का पता लगते ही बॉर्डर पर मौजूद बीएसएफ जवानों ने इसका कड़ा विरोध किया।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Sep 24, 2024 23:02
Share :
Bangladesh, border, abducted, BSF, jawan

Bangladesh border force returns ‘abducted’ BSF jawan: बांग्लादेश सीमा बल (BGB) ने ‘किडनैप’ सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जवान को लौटा दिया है। दरअसल, बीएसएफ जवान मवेशियों का पीछा करते हुए बांग्लादेश में चला गया था। जहां बीजीबी सैनिकों ने उसे हिरासत में ले लिया था। जब वह वापस नहीं लौटा तो बीएसएफ जवानों ने इसका विरोध किया। बाद में दोनों पक्षों के अधिकारियों के बीच बातचीत के बाद मामला सुलझ गया और सैनिक को लौटा दिया गया।

---विज्ञापन---

फ्लैग मीटिंग के बाद लौटाया गया जवान

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को बीएसएफ के एक सैनिक की बीजीबी द्वारा अपहरण करने की बात सामने आई थी। इस बात का पता लगते ही बॉर्डर पर मौजूद बीएसएफ जवानों ने इसका कड़ा विरोध किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीजीबी ने अपने अधिकारियों को बीएसएफ जवानों के विरोध की सूचना दी। इसके बाद फ्लैग मीटिंग हुई, बता दें इस मीटिंग में दोनों सुरक्षा बलों के अधिकारियों के बीच बैठक होती है।

ये भी पढ़ें: फिर से लौटा चक्रवाती तूफान! बिहार-एमपी समेत इन 20 राज्यों में दिखेगा असर, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

बांग्लादेश ने जारी किया था ये बयान

डेली बांग्लादेश की रिपोर्ट के अनुसार इससे पहले बीजीबी ने एक संदेश भेजा था जिसमें कहा गया था कि दिनाजपुर में बिराल सीमा पर बांग्लादेश में प्रवेश करने के लिए एक बीएसएफ सैनिक को हिरासत में लिया गया था। बता दें बीएसएफ जवान को सुबह करीब 11.30 बजे हिरासत में लिया गया। दिनाजपुर बीजीबी सेक्टर कमांडर, कर्नल एमडी अरिफुल इस्लाम ने डेली बांग्लादेश को बताया था कि बीएसएफ सदस्य गायों और बकरियों को भगाने की कोशिश करते समय गलती से बांग्लादेश में शून्य रेखा पार कर गए थे। उसे हिरासत में लिया गया और बीएसएफ अधिकारियों को सूचित किया गया।

ये भी पढ़ें: मछलियों से भरा ट्रक पलटा; सड़क पर मची लूटने की होड़, वायरल वीडियो देख आप भी कहेंगे-शर्म करो

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Sep 24, 2024 10:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

BSF
संबंधित खबरें