जम्मू-कश्मीर: बारामूला ने मंगलवार को सेना ने आतंकी मंसूबों को नाकामयाब किया है। सेना व पुलिस ने संयुक्त अभियान चला दो किशोर सहित पांच युवकों को आतंकी चंगुल से निकाला है। पांचों को आतंकी बनाने की तैयारी थी। जानकारी के मुताबिक बारामूला पुलिस और सेना 29 आरआर ने यह सफल अभियान किया है।
J&K|5 juveniles who were being brainwashed by Pak handlers through social media to join terror groups were identified.With help of their parents,we counselled & rescued them from getting involved with terror groups. Juveniles handed over to parents:A Ashok Nagpure, SSP, Baramulla pic.twitter.com/IYJlxanJRH
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) January 24, 2023
और पढ़िए –Lucknow Building Collapse: लखनऊ के रिहायशी इलाके में गिरी इमारत, अब तक 14 लोगों को बचाया
पुलिस के अनुसार आतंकी युवाओं को उकसा रहे थे। वह आतंकियों से संपर्क में थे। गुप्त सूचना के आधार पर पहले इन युवकों का पता किया गया। फिर उन सभी के परिजनों को विश्वास में लेकर इनसे बात की गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार पूछताछ में पता चला कि पांचों आतंकी संगठनों में भर्ती होने के लिए सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान में आतंकी संचालकों के संपर्क में थे। सभी को काउंसिलिंग के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें