---विज्ञापन---

देश

प्राइवेट पार्ट्स, अंडरगारमेंट्स…जानें कहां-कहां छिपा लाते हैं सोना? क्या कहते हैं नियम

Ranya Rao Gold Smuggling Inside Story: एक्ट्रेस रान्या राव अपनी जांघों से चिपकाकर सोने की छड़ें दुबई से भारत लाई थी। अब से पहले भी कई लोग ऐसी ही शर्मसार करने वाली जगहों पर सोना छिपाकर एक से दूसरे देश में स्मगलिंग कर चुके हैं। आइए ऐसे ही कुछ केसों का जिक्र करते हैं...

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Mar 7, 2025 13:11
Ranya Rao
Ranya Rao

Gold Smuggling Tricks And Types: आजकल गोल्ड स्मगलिंग का एक केस काफी सुर्खियों में है। पूरे देश में इस केस की चर्चा हो रही है, क्योंकि इस केस की मुख्य आरोपी कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव हैं। एक्ट्रेस सोने की तस्करी कर रही थी, इस वजह से यह केस हाई प्रोफाइल हो गया और जिस तरह अपने शरीर में, कपड़ों में छिपाकर अवैध सोना लाई, उस वजह से भी इस केस की चर्चा हो रही है।

लेकिन आपको बता दें कि अब से पहले भी कई केस ऐसे हो चुके हैं, जिनमें आरोपी ऐसी-ऐसी जगह छिपाकर अवैध सोना विदेशों से लाए कि तलाशी लेने वाले भी शर्मसार हो जाते थे। कभी प्राइवेट पार्ट में तो कभी अंडरगारमेंट्स में, कभी टॉफी के रैपर में तो कभी ट्रॉली बैग में, कभी अंडरवियर में तो कभी कॉफी मशीन में छिपाकर अवैध सोना विदेशों से लाया गया। आइए ऐसे ही कुछ मामलों की बात करते हैं, जिनमें शर्मसार करने वाली जगहों पर छिपाकर सोना लाया गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:Ranya Rao दुबई से कैसे लाती थीं सोना? जानें केस की पूरी इनसाइड स्टोरी

जांघ से चिपकाकर दुबई से लाई सोना

गत 3 मार्च को एक्ट्रेस रान्या राव दुबई से 14.2 किलो अवैध सोना लेकर बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी। उसे कस्टम अधिकारियों ने हिरासत में लिया और पिछले 15 दिन में 4 बार दुबई जाने का कारण पूछा। इस दौरान तलाश और चेकिंग करने पर सोना बरामद हुआ। रान्या राव कपड़ों में सोने की छड़ें छिपाकर लाई थी। उनकी जैकेट के अंदर भी सोना मिला था।

---विज्ञापन---

एक्ट्रेस ने अपने शरीर, जांघों, कमर पर टेप लगाकर सोना छिपाया था। बेल्ट और जैकेट के अंदर भी सोना छिपाया था। सोना बरामद करते ही रान्या के खिलाफ गोल्ड स्मगलिंग का केस दर्ज हुआ। इसके बाद पुलिस ने रान्या के लावेल रोड स्थित आलीशान अपार्टमेंट में रेड मारी और 2.1 करोड़ की ज्वेलरी और 2.7 करोड़ कैश बरामद किया।

यह भी पढ़ें:एक्ट्रेस Ranya Rao का सोना तस्करी में हेल्पर कौन? किन सवालों के जवाब ढूंढ रही DRI

इन जगहों पर छिपाकर लाया जा चुका सोना

1. साल 2024 में केरल के कन्नूर एयरपोर्ट पर एअर इंडिया एक्सप्रेस की एयरहोस्टेस प्राइवेट पार्ट में छिपाकर सोना मस्कट से लाई थी। उससे करीब एक किलो सोना बरामद हुआ था।

2. दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम अफसरों ने दिल्ली लौटै पैसेंजर से अवैध सोना बरामद किया था। वह खूजर के अंदर छिपाकर सोना जेद्दा से लाया था।

3. दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम अफसरों ने 1.3 करोड़ का अवैध सोना एक शख्स से बरामद किया था। वह अंडरवियर, बैग, सफेद चमकने वाली टेप और जुराबों में सोना पेस्ट बनाकर छिपाकर लाया था।

4. लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम अफसरों ने दुबई से आए एक शख्स से 3 किलो से ज्यादा सोना बरामद किया था। उसने कॉफी मशीन के बॉयलर में कंसील करके सोना छिपाया था।

5. लखनऊ एयरपोर्ट पर ही शारजाह से लौटे एक शख्स से 554 ग्राम सोना बरामद हुआ था, जिसे वह पेस्ट बनाकर अपने शरीर पर बांधकर लाया था।

6. साल 2025 में दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम अफसरों ने पति-पत्नी से 1.9 किलो सोना बरामद किया था। यह सोना ट्रॉली बैग में 15 चांदी जैसे दिखने वाले तारें बनाकर छिपाया गया था।

7. दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुआ एक शख्स टॉफी के रैपर में 17 लाख रुपये से ज्यादा का अवैध सोना छिपाकर लाया था।

यह भी पढ़ें:45 विदेश ट्रिप, 27 बार दुबई, DGP की एक्ट्रेस बेटी की स्मगलिंग में जड़ें कितनी गहरीं?

विदेश से कितना सोना लेकर सफर सकते हैं?

पासपोर्ट एक्ट 1967 के अनुसार, हवाई सफर कर रहे लोग 1 किलो सोना ला सकते हैं और ले जा सकते हैं। पुरुषों को 20 ग्राम, महिलाओं को 40 ग्राम, बच्चों को 20/40 ग्राम सोना लेकर सफर करने की अनुमति है। जो NRI कम से कम 6 महीने से विदेश में रह रहे हैं, वे हर 6 महीने में 10000 ग्राम सोना भारत लेकर आ सकते हैं। उपरोक्त नियमों के अनुसार लाए गए सोने के एक हिस्से पर फीस लगती है।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Mar 07, 2025 12:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें