---विज्ञापन---

‘मुझे बदनाम किया, माफी मांगें’; BJP विधायक पर क्यों भड़कीं एक्ट्रेस प्राजक्ता माली? आयोग को शिकायत

Actress Complaint Against BJP MLA Suresh Dhas: एक्ट्रेस प्राजक्ता माली ने भाजपा विधायक सुरेश धास के खिलाफ शिकायत दी और उनसे माफी मंगवाने की मांग की। उन्होंने विधायक पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करने का आरोप लगाया है। आइए जानते हैं कि आखिर मामला क्या है?

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Dec 29, 2024 09:37
Share :
Actress Prajakta Mali, BJP MLA Suresh Dhas
Actress Prajakta Mali, BJP MLA Suresh Dhas

Actress Alleged BJP MLA Suresh Dhas: महाराष्ट्र के बीड जिले में सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड पर छिड़ी सियासत गरमा गई है। विवाद में अब एक्ट्रेस प्राजक्ता माली की एंट्री हो गई है। उन्होंने भाजपा भाजपा विधायक सुरेश धास के खिलाफ महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग (MSWC) में शिकायत दर्ज देकर कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही विधायक से माफी मंगवाने की अपील की है। अगर ऐसा नहीं होता है तो उन्होंने विधायक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है। एक्ट्रेस विधायक पर इसलिए भड़कीं, क्योंकि हत्याकांड में भाजपा विधायक सुरेश धास और राकांपा मंत्री धनंजय मुंडे एक दूसरे पर हमलावर हैं, लेकिन मामले में उनका नाम घसीटते हुए गलत टिप्पणियां की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें:1 जनवरी से UPI पेमेंट में बदलाव! ट्रांजेक्शन और वॉलेट पेमेंट से जुड़े नए नियम को RBI की मंजूरी

---विज्ञापन---

गलत टिप्पणी करके बदनाम करने का आरोप

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस प्राजक्ता माली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर मामले की जानकारी मीडिया को दी। उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि विधायक सुरेश धास की टिप्पणियां गलत हैं और महिलाओं को बदनाम कर रही हैं, जबकि महिलाओं को किसी भी मामले में बदनाम नहीं किया जाना चाहिए। खासकर अभिनेत्रियों को बदनाम नहीं करना चाहिए। सुरेश धास उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं और यह कई दिन से चल रहा है। विधायक ने अपने स्वार्थ के लिए उनका और अन्य एक्ट्रेस का नाम ले रहे हैं। विधायक उन्हें बदनाम करने की कोशिश न करें। वे अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगें, नहीं तो वे लीगल एक्शन लेंगी।

यह भी पढ़ें:Plane Crash: 181 यात्रियों को लेकर जा रहा प्लेन क्रैश, अब तक 62 की मौत! दक्षिण कोरिया में हादसा

---विज्ञापन---

विधायक सुरेश धास ने क्या कहा?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र के आष्टी से भाजपा विधायक सुरेश धास ने कहा था कि रश्मिका मंदाना, सपना चौधरी और प्राजक्ता माली को इवेंट मैनेजमेंट की राजनीति सीखनी चाहिए। इस बयान से प्राजक्ता माली भड़क गईं और उन्होंने कहा कि सिर्फ महिलाओं का नाम क्यों लिया गया? क्या राजनेताओं के इवेंट में एक्टर नहीं आते? विधायक सार्वजनिक माफी मांगें, नहीं तो वे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलकर कार्रवाई की मांग करेंगी। धास के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करेंगी। प्राजक्ता ने कहा कि जब से बीड जिले के परली में धनंजय मुंडे के कार्यक्रम में परफॉर्म किया है, तब से उनके खिलाफ टिप्पणियां की जा रही हैं। उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है। इस राजनीतिक साजिश को वे बर्दाश्त नहीं करेंगी।

यह भी पढ़ें:मुंबई…नवी मुंबई…तीसरी मुंबई! अब दुनिया देखेगी एक और शहर, CM फडणवीस ने बताया कैसी होगी नई सिटी?

वहीं दूसरी ओर, प्राजक्ता माली से माफी मांगने से विधायक सुरेश धास ने इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने एक्ट्रेस के खिलाफ कुछ भी आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की। उनके बयान को सावधानी से रिव्यू करने की जरूरत है।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Dec 29, 2024 09:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें