---विज्ञापन---

देश

DUSU Election Result 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में लहराया ABVP का परचम, 3 पदों पर किया कब्जा, NSUI के पाले में एक सीट

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव के नतीजे जारी हो गए हैं। इसमें एबीवीपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 में से 3 पद जीत लिए हैं। अध्यक्ष पद पर आर्यन ने 16 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है। बाकी प्रत्याशियों की क्या स्थिति रही। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: Raghav Tiwari Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Sep 19, 2025 15:38
DUSU चुनाव में एबीवीपी की शानदार जीत

DUSU Election Result: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का जलवा रहा। चार पदों में से एबीवीपी ने 3 पदों पर शानदार जीत दर्ज की। एबीवीपी अध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पद के लिए शुरुआत से ही लीड बनाकर रखी थी। वहीं एनएसयूआई के राहुल झांसला ने अकेले जीत दर्ज की। राहुल ने उपाध्यक्ष पद पर शानदार जीत हासिल की है। अध्यक्ष पद पर आर्यन मान ने 28841 वोट पाकर एनएसयूआई की जोश्लिन नंदिता को को भारी मतों से हराया।

रिकॉर्ड वोटों से अध्यक्ष बने आर्यन मान

DUSU चुनाव में एबीवीपी के आर्यन मान ने अध्यक्ष पद पर सबसे ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है। आर्यन को कुल 28841 वोट मिले। वहीं अध्यक्ष पद के लिए NSUI प्रत्याशी जोश्लिन नंदिता चौधरी को महज 12645 वोट मिले। आर्यन की जीत का अंतर 16196 वोटों का रहा। वहीं एनएसयूआई के राहुल झांसला ने 8792 वोटों से उपाध्यक्ष का पद जीता। एबीवीपी के कुणाल चौधरी ने 7662 वोटों से सचिव पद जीता। इसके अलावा एबीवीपी के दीपिका झा ने 4445 वोटों से संयुक्त सचिव पर जीत हासिल की।

---विज्ञापन---

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ की नई कार्यकारिणी-

पद नामजीत का अंतर
अध्यक्षआर्यन मान (ABVP)16196
उपाध्यक्षराहुल झांसला (NSUI) 8792
सचिवकुणाल चौधरी (ABVP)7662
संयुक्त सचिवदीपिका झा (ABVP) 4445

ये रहा वोटों का अंतर-

ABVP प्रत्याशी
अध्यक्ष – आर्यन मान: 28841 वोट
उपाध्यक्ष – गोविंद तंवर: 20547 वोट
सचिव – कुणाल चौधरी: 23779 वोट
संयुक्त सचिव – दीपिका झा: 21825 वोट

NSUI प्रत्याशी
अध्यक्ष – जोश्लिन नंदिता चौधरी: 12645 वोट
उपाध्यक्ष – राहुल झांसला: 29339 वोट
सचिव- कबीर: 16117 वोट
संयुक्त सचिव- लवकुश भड़ाना: 17380 वोट

---विज्ञापन---

जीत के बाद अध्यक्ष आर्यन मान का पहला बयान

DUSU चुनाव में ABVP के आर्यन मान ने अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया। इसके बाद आर्यन ने कहा कि मुझे अध्यक्ष चुनने के लिए मैं दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी छात्रों का धन्यवाद करना चाहता हूं। साथ ही, मैं यह भी बताना चाहता हूं कि इस बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने 4 में से 3 पदों पर जीत हासिल की है। दीपिका ने संयुक्त सचिव पद भी हासिल किया है। मैं आप सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस वर्ष ABVP की DUSU टीम पूरी लगन से काम करेगी।

First published on: Sep 19, 2025 02:54 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.