झारखंड विधानसभा चुनाव के मुद्देनजर आज रात गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर बड़ी बैठक है। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में राज्य में भाजपा और आजसू के बीच सीट शेयरिंग को लेकर कोई नतीजा लिया जा सकता है।
Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तो बीती रात दुनिया के 3 देश भूकंप के झटकों से दहल गए। आतिशी बतौर दिल्ली की मुख्यमंत्री पद ग्रहण कर चुकी हैं और आज आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल जंतर-मंतर पर ‘जनता की अदालत’ को संबोधित करेंगे और भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर में आज चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका में आज देर रात क्वाड समिट में शामिल होंगे। समिट के बाद वे न्यूयॉर्क जाएंगे, जहां वे भारतीय प्रवासियों से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा आज दिनभर की ताजा खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य के सीतामढ़ी जिले में स्थित देवी सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम तक सड़क और रेल संपर्क सेवा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।
Bihar CM Nitish Kumar has written to Prime Minister Narendra Modi to provide road and rail connectivity to Punaura Dham, the birthplace of Goddess Sita, located in Sitamarhi district of the state pic.twitter.com/xBe6HBPxPf
— ANI (@ANI) September 22, 2024
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष व CEO सतीश कुमार ने बुरहानपुर में रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर पाए जाने पर कहा कि हमारे सभी रेलवे कर्मचारी, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में NIA, ATS, सिविल पुलिस सभी काम कर रही है। उनका कहना था कि केस की जांच जारी है। जांच पूरी होने दें, जांच रिपोर्ट आने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उदय भानु चिब को भारतीय युवा कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाया गया है। फिलहाल वह भारतीय युवा कांग्रेस में महासचिव थे।
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में सीआरपीएफ के जवानों से भरा ट्रक पलट गया। हादसे में अभी तक 3 लोगों के घायल होने की सूचना है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचा बचाव दल राहत कार्य में जुटा है। बताया जा रहा है कि ट्रक में 20 जवान सवार थे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राजौरी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि पाकिस्तान से बात करो। हमारा सिद्धांत है कि अगर सुकून के साथ रखना है तो हमें अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने चाहिए। हम अपने सभी पड़ोसी देशों के साथ अच्छे रिश्ते बनाकर रखना चाहते हैं, पाकिस्तान और सबके साथ रखना चाहते हैं लेकिन ऐसा कैसे हो सकता है कि वे आतंकवाद को बढ़ावा देते रहें और हम उनके साथ अच्छे रिश्ते बनाए, दोनों चीजें एक साथ नहीं हो सकती हैं। उन्होंने आगे स्पष्ट कहा कि अगर वे गारंटी देते हैं कि वे किसी भी परिस्थिति में भारतीय धरती पर आतंकवाद नहीं होने देंगे, तो हम उन्हें गले लगाने और उनसे बात करने के लिए तैयार हैं।"
अयोध्या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद पर अयोध्या में मुकदमा दर्ज हुआ है। अयोध्या की नगर कोतवाली में रवि कुमार तिवारी की तहरीर पर अजीत प्रसाद पर मुकदमा दर्ज हुआ है। FIR में अजीत प्रसाद के साथ राजू यादव, श्रीकांत राय व 10-15 अज्ञात लोगों को नामजद किया गया है। अपहरण-मारपीट और धमकाने की धाराएं लगी हैं।
तेलंगाना सरकार ने तिरुपति बालाजी मंदिर में प्रसाद बनाने के लिए शुद्ध घी देने की पेशकश कर दी है।तेलंगाना सरकार की विजया डेयरी की तरफ से शुद्ध घी देने की पेशकश हुई है। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को आज लड्डू में मिलावट से जुड़ी पूरी रिपोर्ट मिलेगी।
गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने प्रदेश वासियों को सालों तक आरक्षण के अधिकार से वंचित रखा। इसलिए प्रधानमंत्री मोदी जी ने तय किया है कि विपक्ष जो चाहे करे, हम पहाड़ी समुदाय को आरक्षण जरूर देंगे।
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने गुंटूर जिले के नंबूर में श्री दशावतार वेंकटेश्वर स्वामी के दिव्य मंदिर में प्रायश्चित दीक्षा की शुरुआत की। 11 दिन तक यह प्रायश्चित दीक्षा चलेगी, क्योंकि लड्डू प्रसाद में मिलावट के कारण भक्तों की भावनाएं आहत हुई हैं। भावनाओं के लिए यह प्रायश्चित किया जा रहा है।
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना जंतर मंतर पर पहुंच गई हैं। वे यहां जनता की अदालत में हिस्सा लेंगी। यह अदालत अरविंद केजरीवाल ने बुलाई है और वे इस अदालत के जरिए भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे।
#watch | Delhi CM Atishi leaves from her residence to attend the 'Janta Ki Adalat' at Jantar Mantar. AAP national convenor Arvind Kejriwal will address 'Janta Ki Adalat' today. pic.twitter.com/VpDpPy7w9U
— ANI (@ANI) September 22, 2024
जम्मू कश्मीर में तैनात सतर्क बीएसएफ जवानों ने आरएस पुरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। 21 सितंबर/22 सितंबर 2024 की मध्यरात्रि में सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी, जिसमें एक घुसपैठिए को आरएस पुरा सीमा क्षेत्र में बीएसएफ बाड़ की ओर आते देखा गया। सैनिकों ने घुसपैठ के प्रयास को विफल कर दिया। गहन खोज के दौरान पिस्तौल 2 नग, . मैगजीन 4 एवं 9 मिमी राउंड के 20 नग, राइफल एके 47 सीरीज -01 नंबर 4 और मैगजीन 2 नग एवं 17 राउंड बरामद किए गए।
महाराष्ट के बीड जिले के अंबाजोगाई-लातूर रोड पर भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. नंदगांव पट्टी के पास एक स्विफ्ट कार और कंटेनर की भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में स्विफ्ट कार सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सभी मृतक लातूर जिले के चचूर तालुका के जगलपुर के रहने वाले हैं और उनके नाम अभी तक पता नहीं चल पाए हैं.
महाराष्ट्र बीड जिले में पितृपक्ष के भोज में खाना खाने पर 60 लोगो को हुई फूड पॉयजनिंग हुई। केज तालुका में पितृपक्ष रात्रिभोज कार्यक्रम में खाना खाने से लगभग 60 लोग बीमार हुए। धारुर और अंबाजोगाई के अस्पतालों में उनका इलाज चल रहा है। सभी की हालत स्थिर है। पितृपक्ष के अवसर पर केज तालुका के उंडारी में भागवत थोंबरे परिवार में रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों के लिए शनिवार की दोपहर को भोजन का कार्यक्रम आयोजित किया था। शाम को इस प्रोग्राम में खाना खाने के बाद 60 लोगों को उल्टी, पेटदर्द और चक्कर आने लगे। इसके बाद इन सभी को धारूर के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी कहते हैं कि तिरुपति लड्डू विवाद ने हिंदू मानस में गहरा घाव और रोष पैदा किया है। अब समय आ गया है कि मंदिर प्रबंधन की देखरेख स्वयं सेवक अधिकारियों, निर्दयी व्यापारिक लोगों और राजनेताओं के बजाय धार्मिक नेताओं और भक्तों को सौंपी जाए।
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज जंतर-मंतर पर ‘जनता की अदालत’ लगाएंगे। सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद तिहाड़ जेल से रिहा हुए केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उनकी जगह आतिशी दिल्ली की मुख्यमंत्री बनी हैं। जंतर-मंतर पर इस कार्यक्रम के जरिए आम आदमी पार्टी जनता के बीच अपनी पकड़ को मजबूत करने की कोशिश करेगी।
भूकंप के झटके बीती शाम से लेकर रात तक भारत, अर्जेंटीना और ताइवान में लगे। हरियाणा के रोहतक जिले में बीती शाम करीब सवा 5 बजे 2.8 की तीव्रता वाला भूकंप आया। ताइवान के पूर्वी तट के काउंटी हुआलिएन में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया। शाम 6:24 बजे विला जनरल रोका, डिपार्टमेंटो डी बेलग्रानो, सैन लुइस, अर्जेंटीना के पास 5.9 तीव्रता का भूकंप आया।
EQ of M: 2.8, On: 21/09/2024 17:14:23 IST, Lat: 28.92 N, Long: 76.74 E, Depth: 5 Km, Location: Rohtak, Haryana. For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/poY4O4ABzL
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) September 21, 2024