---विज्ञापन---

देश

आधार कार्ड को लेकर बड़ा अपडेट, आज 1 अक्टूबर 2025 से बदल गया ये नियम, पढ़ें 5 अपडेट्स

Aadhaar Card New Rules: आधार कार्ड के बायोमेट्रिक अपडेशन को लेकर एक नया नियम लागू हो हुआ, जिसका पालन आज से अनिवार्य किया गया है. वहीं आज से आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट कराने के लिए तय किए गए नए डॉक्यूमेंट ही मान्य होंगे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Oct 1, 2025 14:36
Aadhar Card | Biometric Updatiob | UIDAI
आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट कराने के लिए अब तय किए गए नए डॉक्यूमेंट ही मान्य होंगे.

Aadhaar Card Rules Changed: आज एक अक्टूबर 2025 से आधार कार्ड से जुड़े नए नियम भी लागू हुए हैं, जिनके बारे में भारतवासियों को पता होना चाहिए. खासकर 10 साल पुराने आधार कार्ड को लेकर निर्देश जारी हुआ है कि देशवासी अपना 10 साल पुराना आधार कार्ड जल्द से जल्द अपडेट करा लें, अन्यथा सरकारी स्कीमों, बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाने और अन्य काम करने में परेशानी उठानी पड़ सकती है. आज से बायोमेट्रिक अपडेशन फीस में हुआ बदलाव भी लागू हो गया है. आइए जानते हैं कि आज से आधार कार्ड को लेकर क्या-क्या बदल गया है?

UPI से लेकर रेलवे टिकट बुकिंग तक, 1 अक्टूबर से लागू हो रहे ये बड़े बदलाव; देखें List

---विज्ञापन---

बायोमेट्रिक अपडेशन के लिए फीस

यूनिक आइडेंटीफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के CEO भुवनेश्वर कुमार ने एक बैठक करके पिछले सप्ताह आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेशन को लेकर एक फैसला किया था. नए आदेश के अनुसार, आज एक अक्टूबर 2025 से बायोमेट्रिक अपडेशन के लिए 50 रुपये फीस नहीं पड़ेगी, लेकिन यह नियम 5 से 7 साल के बच्चों और 15 से 17 साल के किशारों पर लागू होगा. वहीं निर्देश दिया गया है कि फीस नहीं लगने की स्थिति में भी बच्चों और किशोरों का बायोमेट्रिक अपडेशन अनिवार्य होगा.

जानें क्‍या है सिल्वर SIP? क्या इस त्योहार के मौसम में सोने से बेहतर है चांदी की खरीदारी?

---विज्ञापन---

एड्रेस अपडेशन के नए डॉक्यूमेंट

बता दें किए एक अक्टूबर 2025 से आधार कार्ड में पता बदलने के लिए अनिवार्य डॉक्यूमेंट भी बदल दिए गए हैं. हालांकि नया नियम जनवरी 2025 में लागू हुआ था, लेकिन एक अक्टूबर के लिए इसे लेकर अपेडट निर्देश जारी किए गए हैं कि अब आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट कराने के लिए बैंक की स्टेटमेंट या बिजली बिल दिखाना होगा. पैन कार्ड, वोटर ID कार्ड पहचान के लिए और बर्थ सर्टिफिकेट बर्थ डेट अपडेशन के लिए अनिवार्य होगा.

10 साल पुराने आधार का अपडेशन

बता दें कि आज एक अक्टूबर 2025 से लोगों को अपने 10 साल पुराने आधार कार्ड अपडेट कराने होंगे. इसके लिए यूनिक आइडेंटीफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की वेबसाइट पर लॉगइन करके अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होने के बाद डॉक्यूमेंट लेकिर संपर्क सेंटर पर जाएं और जरूरी प्रक्रिया पूरी करके आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं.

RBI का आम लोगों को झटका, रेपो रेट में नहीं किया गया कोई बदलाव

आधार में नहीं होंगी अब ये 2 चीजें

बता दें कि अब नए आधार कार्ड में न केयर ऑफ कॉलम मिलेगा और न ही पति या पिता का नाम मेंशन होगा, बल्कि इन दोनों डिटेल को अब UIDAI अपने इंटरनल रिकॉर्ड में दर्ज करेगा, लेकिन आधार कार्ड पर डिस्पले नहीं करेगा. वहीं यह नियम 18 साल या इससे ज्यादा उम्र के पुरुषों और महिलाओं के लिए लागू हुआ है, ताकि प्राइवेसी मेंटेन रहे.

नए आधार में बदला बर्थडेट फॉर्मेट

बता दें कि अब नए आधार कार्ड में बर्थ डेट भी नए फॉर्मेट में नजर आएगी. अब पूरी जन्मतिथि नहीं होगी, बल्कि सिर्फ जन्म का वर्ष मेंशन होगा. पूरी बर्थ डेट UIDAI अपने इंटरनल रिकॉर्ड में दर्ज करेगा, ताकि कार्ड के जरिए पर्सनल डाटा चोरी न हो.

First published on: Oct 01, 2025 11:27 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.