Man Died Due To No Wheelchair At Mumbai Airport : मुंबई एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर उपलब्ध न कराई जाने की वजह से एक बुजुर्ग की मौत होने की खबर आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार 80 साल के एक बुजुर्ग ने न्यूयॉर्क से मुंबई आने के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट में अपने और अपनी पत्नी के लिए टिकट बुक कराई थी। उनकी टिकट व्हीलचेयर पैसेंजर के लिए थी। यह शख्स सोमवार को मुंबई एयरपोर्ट इमिग्रेशन काउंटर पर अचानक गिर गया था जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी।
🚨Tragic Incident at Mumbai Airport: Husband Walks 1.5 Km Due to Wheelchair Shortage, Collapses and Dies near the Immigration Area pic.twitter.com/7tyY5120ja
---विज्ञापन---— WarpaintJournal.in (@WarpaintJ) February 16, 2024
डेढ़ किमी चला पैदल, फिर गिरा
जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर की कमी की वजह से उन्हें केवल एक व्हीलचेयर असिस्टेंट मिला था। बुजुर्ग ने इस पर अपनी पत्नी को बैठाया और खुद पैदल चलने का फैसला लिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक बुजुर्ग करीब 1.5 किलोमीटर चलने के बाद इमिग्रेशन एरिया में पहुंचा जहां दिल का दौरा पड़ने से वह गिर गया। उन्हें एयरपोर्ट मेडिकल फैसिलिटी ले जाया गया और वहां से नानावती अस्पताल ले जाया गया था। बुजुर्ग भारतीय मूल का था और उसके पास अमेरिकी पासपोर्ट था।
MUMBAI: An 80-year old man who flew in with his wife, both of them booked as wheelchair passengers on an Air India flight from New York, collapsed at Mumbai airport immigration counter and died on Monday.
— JP (@JagadaPradhan) February 15, 2024
व्हीलचेयर के लिए थी प्री-बुकिंग
रिपोर्ट्स के अनुसार बुजुर्ग ने व्हीलचेयर सेवा के लिए प्रीबुकिंग की थी। उनका प्लेन रविवार को न्यूयॉर्क से रवाना हुआ था। इस प्लेन में 32 व्हीलचेयर यात्री थे लेकिन केवल मुंबई पहुंचने के बाद उनकी मदद के लिए केवल 15 व्हीलचेयर ही उपलब्ध थीं। एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने इसे लेकर कहा है कि व्हीलचेयर की भारी मांग के चलते हमने यात्री से अनुरोध किया था कि वह थोड़ा सा इंतजार करें ताकि व्हीलचेयर की व्यवस्था की जा सके लेकिन उन्होंने अपनी पत्नी के साथ पैदल चलने की बात कही थी।
The Indian Airports are worst for seniors travelling on their own. I had booked wheelchairs for them for a US trip. Coming and going both times they were hassled by the wheelchair fellows who wanted 1500 each and $50 each. It’s criminal the way they take advantage of them.
— BhartiyaFirst (@Mumbaikaralways) February 16, 2024
एयर इंडिया ने इस पर क्या बोला
एयर इंडिया ने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताते हुए कहा कि हम पीड़ित के परिवार के संपर्क में हैं और हर उनका जरूरी सहयोग कर रहे हैं। एयरपोर्ट पर काम करने वाले एक शख्स ने बताया कि हमें अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि बुजुर्ग कपल एक-दूसरे से अलग नहीं होना चाहते और न ही प्लेन से एयरपोर्ट टर्मिनल का सफर अकेले करना चाहते हैं। जिन्हें चलने-फिरने में दिक्कत होती है वह प्लेन से एयरपोर्ट टर्मिनल तक जाने के दौरान अपनी पत्नी या पति के साथ ही रहना पसंद करते हैं।
ये भी पढ़ें: यूपी-हरियाणा समेत कई राज्यों में होगी भारी बारिश
ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार के खिलाफ आर-पार के मूड में किसान
ये भी पढ़ें: मोदी, मंदिर और राजनीति, क्या है चुनावी गठजोड़?