---विज्ञापन---

44th Chess Olympiad: विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को चेताया, कहा- खेल का राजनीतिकरण न करें 

नई दिल्ली: भारत ने गुरुवार को चेन्नई में 44वें शतरंज ओलंपियाड से पाकिस्तान के हटने पर उसे चेताया है। विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय खेल का राजनीतिकरण न करें। India slams Pakistan for politicising 44th Chess Olympiad---विज्ञापन--- Read @ANI Story | https://t.co/elIdG5Spvz#ChessOlympiad #44thChessOlympiad #ChessOlympiad2022 #ArindamBagchi #ChessOlympiadInChennai pic.twitter.com/Pcm9q77OTn — […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Feb 1, 2024 21:28
Share :

नई दिल्ली: भारत ने गुरुवार को चेन्नई में 44वें शतरंज ओलंपियाड से पाकिस्तान के हटने पर उसे चेताया है। विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय खेल का राजनीतिकरण न करें।

 

दरअसल, भारत पर खेल के साथ राजनीति को मिलाने का आरोप लगाने के बाद पाकिस्तान इस सप्ताह तमिलनाडु में होने वाले शतरंज ओलंपियाड से हट गया है।

आश्चर्यजनक है

विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा, “यह आश्चर्यजनक है कि पाकिस्तान ने अपनी टीम के भारत पहुंचने के बाद भी शतरंज ओलंपियाड में भाग नहीं लेने का फैसला किया है।” अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ (FIDE) द्वारा पाकिस्तान को 28 जुलाई से 10 अगस्त तक चेन्नई में होने वाले 44वें शतरंज ओलंपियाड में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था। हालांकि, पाकिस्तान ने इस आयोजन के लिए पहले से ही प्रशिक्षण लेने वाले अपने दल को वापस लेने का विकल्प चुना है, जबकि इस बात पर आपत्ति जताई है कि मशाल रिले 21 जून को श्रीनगर से होकर गुजरी।

पाकिस्तान का पक्ष 
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने आरोप लगाया था कि “पाकिस्तान राजनीति को खेलों के साथ मिलाने के भारत के शरारती प्रयास की निंदा करता है। विरोध के रूप में, पाकिस्तान ने 44वें शतरंज ओलंपियाड में भाग नहीं लेने का फैसला किया है और अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ के साथ भी इस मामले को उच्चतम स्तर पर उठाएगा।

भारत का जवाब
पाकिस्तान के तर्क के जवाब में बागची ने कहा कि “जम्मू और कश्मीर और लद्दाख का केंद्र शासित प्रदेश भारत का अभिन्न अंग रहा है और रहेगा। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तान ने इस तरह के बयान देकर और आयोजन से अपना नाम वापस लेकर प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय आयोजन का राजनीतिकरण किया है।

10 अगस्त तक चलेगा

बता दें कि शतरंज ओलंपियाड 2022 महाबलीपुरम में शेरेटन महाबलीपुरम रिज़ॉर्ट और कन्वेंशन सेंटर द्वारा फोर पॉइंट्स पर आयोजित किया जा रहा है। शतरंज ओलंपियाड शुरू में रूस में आयोजित होने वाला था और यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद चेन्नई ले जाया गया था। ओपन सेक्शन में रिकॉर्ड 188 टीमें और महिला वर्ग में 162 टीमें होंगी। 44वां शतरंज ओलंपियाड 10 अगस्त तक चलेगा।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

Edited By

rahul solanki

First published on: Jul 28, 2022 06:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें