नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को केरल के कोवलम में 30वीं दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें दक्षिणी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल शामिल होंगे।
शाह सुबह 11 बजे कोवलम में इस बैठक का उद्घाटन करेंगे। बैठक में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, आंध्र प्रदेश के वाईएस जगन मोहन रेड्डी और दक्षिणी केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह के साथ लक्षद्वीप के उपराज्यपाल शामिल होंगे।
अभी पढ़ें – शिवसेना महिला प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित महिला प्रकाश देवी से की मुलाकात
Reached Thiruvananthapuram to chair the Southern Zonal Council meeting. Grateful to the people of Kerala for their love and affection.
---विज्ञापन---ദക്ഷിണേന്ത്യൻ സംസ്ഥാനങ്ങളുടെ കൗൺസിൽ യോഗത്തിൽ അധ്യക്ഷത വഹിക്കാൻ ഇന്ന് തിരുവനന്തപുരത്തെത്തി. കേരളജനതയുടെ സ്നേഹാദരങ്ങൾക്ക് ഹൃദയം നിറഞ്ഞ നന്ദി. pic.twitter.com/r7Lgp8MDMA
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) September 2, 2022
शाह शुक्रवार शाम केरल पहुंचे। इस दौरान भारी भीड़ ने उनका स्वागत किया। गृहमंत्री ने केरल के लोगों के प्यार और स्नेह के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया। शाह ने एक ट्वीट में कहा, “दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करने के लिए तिरुवनंतपुरम पहुंचा। केरल के लोगों के प्यार और स्नेह के लिए आभारी हूं।”
अभी पढ़ें – देवघर एयरपोर्ट सुरक्षा में चूक का मामला; BJP MP निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी समेत 9 लोगों पर FIR दर्ज
उन्होंने कल अपने आगमन पर केरल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की तस्वीरें भी साझा कीं। उन्होंने तस्वीरों के साथ ट्वीट किया, “हर भारतीय को केरल की समृद्ध संस्कृति और विरासत पर गर्व है। ओणम के शुभ त्योहार पर इस खूबसूरत राज्य में आकर धन्य हो गया। तिरुवनंतपुरम में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुआ। कुछ तस्वीरें साझा कर रहा हूं।”
बैठक के बाद, गृह मंत्री भाजपा द्वारा आयोजित कझक्कुट्टम में विभिन्न अनुसूचित जाति (एससी) संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित करेंगे।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें