World Mosquito Day: हर साल 20 अगस्त को ‘विश्व मच्छर दिवस’ (World Mosquito Day) मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य मच्छरों से फैलने वाली खतरनाक बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करना है। मच्छर शायद इससे ज्यादा परेशान करने वाला कोई और जीव नहीं है। जब भी मच्छरों का मौसम चलता है, उस वक्त आपको सड़कों से लेकर घरों के कोनों में भी मच्छर तंग करते हैं। ये बीमार करते हैं और काट-काटकर आपको पूरे दिन स्किन पर खुजली करने में व्यस्त कर देते हैं।
हालांकि, इतनी मेडिकल सुविधा उपलब्ध होने के बावजूद आज भी मच्छर दुनियाभर में कई जानलेवा बीमारियों का कारण बनते हैं। ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि मच्छरों से कौन-कौन सी बीमारियां होती हैं और इनसे बचाव के लिए क्या उपाय करने चाहिए।
मच्छरों से होने वाली बीमारियां
WHO की रिपोर्ट के मुताबिक, वेक्टर बोर्न डिजीज को मच्छरजनित रोग कहा जाता है। इसका मतलब है मच्छरों से होने वाले बुखार। ये एक संक्रामक रोग होता है जो हर साल दुनियाभर में 7,00,000 से ज़्यादा मौतों का कारण बनता है। इनमें सबसे ज्यादा तेजी से फैलने वाला बुखार मलेरिया है। मलेरिया से प्रतिवर्ष 608,000 से अधिक मौतें होती हैं, जिनमें भी 5 साल से कम आयु के बच्चे शामिल होते हैं। वहीं, डेंगू भी 132 देशों में लोगों को प्रभावित करने वाला बुखार है। डेंगू से हर साल लगभग 40,000 मौतें होती हैं। इसके अलावा, चिकनगुनिया, जीका फीवर, पीला बुखार, वेस्ट नाइल फीवर, जापानी एन्सेफलाइटिस और ओरोपोचे बुखार भी मच्छरों से होने वाले रोग हैं।
ये भी पढ़ें- मुंह से लगातार बदबू आना किस बीमारी का संकेत? जानिए 7 कारण और घरेलू उपाय
कौन से बुखार सबसे गंभीर?
मच्छरों से होने वाले दो प्रकार के बुखार सबसे गंभीर होते हैं- पहला डेंगू और दूसरा मलेरिया। डेंगू एडीज एजिप्टी मच्छर से होता है। इसके लक्षणों में तेज बुखार, सिरदर्द, आंखों के पीछे दर्द, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द शामिल हैं।
मलेरिया एनोफेलेस मच्छर से होता है। इसके लक्षण बुखार, ठंड लगना, पसीना, उल्टी, सिरदर्द और थकावट होना है। यदि समय पर मलेरिया का इलाज न हो तो ये गंभीर रूप ले सकता है।
चिकनगुनिया एडिज मच्छरों से होने वाला बुखार है। इसमें मरीज को तेज बुखार, जोड़ों में दर्द, सिरदर्द, स्किन पर चकत्ते हो जाते हैं। इस बीमारी की गंभीरता है कि इसमें जोड़ों का दर्द महीनों तक रह सकता है।
कैसे होगा बचाव?
मैक्स हेल्थकेयर की रिपोर्ट के मुताबिक, मच्छरों से बचाव के लिए हमें इसे पैदा होने से रोकना होगा। इसके लिए हमें सबसे पहले खाली स्थानों में पानी भरने से रोकना होगा। पूरी बाजू के कपड़े पहनें, खासतौर पर बरसात के मौसम में। मच्छर भगाने वाले स्प्रे का इस्तेमाल करें। जाली लगाकर सोएं। शाम को सही समय पर अपने घर की खिड़की, दरवाजों को बंद करें।

घरेलू उपायों से दूर होंगे मच्छर
घर से मच्छरों का आतंक कम करने के लिए आपको कुछ घरेलू उपाय अपनाने चाहिए, जैसे कि नीम का तेल और पानी मिलाकर घर में छिड़कना। नींबू और नारियल तेल का घोल भी घर में स्प्रे करें। घर के बाहर तुलसी का पौधा लगाएं। घर में कपूर की गोलियां जला सकते हैं। लैवेंडर ऑयल, टीट्री ऑयल और लेमन ऑयल की बूंदों को घर में डिफ्यूज कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- देश के युवाओं में बढ़ रहे सिर और गले के कैंसर के मामले, जानें लक्षण और बचाव