---विज्ञापन---

इम्यूनिटी बूस्ट के लिए डाइट में शामिल करें 5 बीज, शरीर को छू भी नहीं पाएगी सर्दी

Winter Health Tips: सर्दियों की शुरुआत कुछ ही दिनों में होने वाली है। ऐसे में आपको सेहतमंद रहने के लिए अपनी डाइट में हेल्दी और गर्म चीजों को शामिल करने की जरूरत होती है। अभी से ख्याल रखेंगे तो बीमारियां आस-पास भी नहीं भटकेगी।

Edited By : Namrata Mohanty | Updated: Nov 5, 2024 14:49
Share :
Winter Health Tips

Winter Health Tips: देश में मौसम करवटें लेने लगा है। दशहरा-दिवाली के बाद मौसम ठंडा होना लगता है। बस कुछ ही दिनों में लोग स्वेटर-जैकेट भी पहनना शुरू कर देंगे। क्लाइमेट चेंज होते ही सर्दी-जुकाम जैसी बीमारियां भी आपको घेर लेती हैं। इनका सीधा संबंध आपकी इम्यूनिटी से होता है। अगर रोग-प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है तो आप तुरंत बीमारी पड़ेंगे। ऐसे में अपनी सेहत का अभी से ख्याल रखना शुरू कर दें ताकि सर्दियां आने तक आप एक फिट और दुरुस्त रहें। डाइट में इन बीजों को शामिल करने से आपकी इम्यूनिटी स्ट्रॉन्ग हो सकती है और बीमारियों से भी बच सकते हैं।

इम्यूनिटी बढ़ाने वाले बीज

1. कद्दू के बीज

---विज्ञापन---

पंपकिन सीड्स सर्दियों की शाम में खाने के लिए एक परफेक्ट स्नैक हो सकते हैं। यह गुड फैट्स और फाइबर का सोर्स होते हैं। इनके सेवन से शरीर गर्म और एनर्जी से भरपूर रहेगा। कद्दू के बीजों को खाने से सूजन कम होती है, यह आपको मौसमी बीमारियों से लड़ने में भी मदद करता है।

ये भी पढ़ें- Delhi Pollution का सेहत पर पड़ रहा खतरनाक असर! जानें 5 गंभीर साइड इफेक्ट

---विज्ञापन---

2. सनफ्लावर सीड्स

सूरजमुखी के बीज सर्दियों के लिए सेहतमंद माने जाते हैं, इनमें विटामिन-ई, मैग्नीशियम और सेलेनियम भरपूर मात्रा में होता है। ये सर्दियों की बीमारियों और संक्रमणों के खिलाफ लड़ने में आपकी क्षमता को बढ़ाते हैं। ये हेल्दी फैट्स से भरपूर होने के कारण आपको लंबे समय तक ऊर्जा और गर्मी देते हैं। इन्हें अभी से खाना शुरू कर देंगे तो खांसी-जुकाम से खुद को बचा सकते हैं।

3. तिल

सर्दियों में तिल खाना सबसे ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। काले और सफेद दोनों तिलों में कई पौष्टिक गुण मौजूद होते हैं। यह कैल्शियम का प्रमुख सोर्स है। सर्दियों में रोजाना इन बीजों को खाने से आपकी इम्यूनिटी बूस्ट होती है। आप इन्हें हल्का भूनकर खा सकते हैं या फिर विंटर सूप में शामिल करके भी ले सकते हैं।

HEALTHY SEEDS

फोटो क्रेडिट- फ्रीपिक

4. अलसी

भूरे रंग के ये बीज एंटीऑक्सीडेंट्स और ओमेगा-3 फैटी एसिड्स से भरपूर होते हैं। इन बीजों का सेवन करने से हार्ट हेल्थ में सुधार होता है। अलसी के बीजों को सर्दियों में खाना काफी फायदेमंद माना जाता है क्योंकि यह बीज इम्यूनिटी को बढ़ावा देते हैं।

5. चिया सीड्स

चिया के बीज कैल्शियम, प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं। इन सीड्स के सेवन से सर्दियों में हाइड्रेशन और हार्ट की बीमारियों का रिस्क कम होता है। चिया सीड्स खाने से बुखार, सर्दी-खांसी जैसी बीमारियां भी दूर रहती हैं।

ये भी पढ़ें- Delhi Pollution में मॉर्निंग वॉक कितनी सेफ या कितनी खतरनाक! जानें सेफ्टी टिप्स

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Written By

Namrata Mohanty

First published on: Nov 05, 2024 02:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें