Hepatitis A Outbreak In Kerala: केरल में हेपेटाइटिस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अबतक हेपेटाइटिस A से 82 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और 31 हजार के करीब मामले दर्ज किए गए हैं. हेपेटाइटिस ए आउटब्रेक दूषित पानी और स्वच्छता की कमी को लेकर सवाल खड़े कर रहा है. बता दें कि हेपेटाइटिस ए एक वायरल संक्रमण है जो सीधा लिवर (Liver) को प्रभावित करता है. इस संक्रमण में लिवर में सूजन होने लगती है जो जान जाने की वजह बन सकती है. ऐसे में यहां जानिए हेपेटाइटिस बीमारी कैसे फैलती है, इसके लक्षण क्या हैं और हेपेटाइटिस ए से किस तरह बचकर रहा जा सकता है.
क्या है हेपेटाइटिस ए | What Is Hepatitis A
हेपेटाइटिस ए एक वायरल इंफेक्शन है जो लिवर को प्रभावित करता है. यह इंफेक्शन एचएवी यानी हेपेटाइटिस ए वायरस से होता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, यह वायरस तब फैलता है जब व्यक्ति दूषित पानी या भोजन का सेवन करता है जिसमें संक्रमित व्यक्ति का मल हो. जिन जगहों पर साफ टॉयलेट या पीने का साफ पानी ना हो वहां हेपेटाइटिस के वायरस तेजी से फैलते हैं. हेपेटाइटिस ए हेपेटाइटिस बी या सी से कई तरह से अलग होता है. इससे लिवर पर लॉन्ग टर्म प्रभाव नहीं दिखते लेकिन सडन लिवर फेलियर हो सकता है और जान जा सकती है.
यह भी पढ़ें – हार्ट की ब्लॉकेज को कैसे साफ करें? यहां जानिए दिल की अवरुद्ध नसों को खोलने के लिए क्या खाना चाहिए
हेपेटाइटिस ए होने के क्या लक्षण हैं
हेपेटाइटिस वायरस की चपेट में आने के कुछ हफ्तों बाद इसके लक्षण (Hepatitis A Symptoms) नजर आते हैं. ये लक्षण हेपेटाइटिस ए डेवलप होने के बाद दिखाई देते हैं –
- बिना वजह ही शरीर में थकान रहने लगती है और शरीर में कमजोरी महसूस होती है.
- जी मितलाने लगता है, उल्टी आती है और डायरिया हो सकता है.
- पेट में दर्द रहने लगता है, असहजता होती है और पेट के ऊपरी हिस्से और पसलियों के नीचे दर्द महसूस होता है.
- भूख नहीं लगती और कुछ खाने का मन नहीं करता.
- हल्का बुखार रहने लगता है.
- गहरे रंग का पेशाब आता है.
- जोड़ों में दर्द हो सकता है.
- पीलिया हो जाता है या त्वचा का रंग पीला नजर आने लगता है. आंखों के सफेद हिस्से पर भी पीलापन दिखता है.
- त्वचा पर खुजली महसूस होती है.
हेपेटाइटिस ए से कैसे बचें
हेपेटाइटिस ए की वैक्सीन लगवा लेने पर इस इंफेक्शन से बचा जा सकता है. इसके अलावा, साफ-सफाई बनाए रखना जरूरी है. यह सुनिश्चित करें कि जो पानी आप पी रहे हैं वो साफ हो. अधपका या कच्चा सीफूड खाने से खासतौर से परहेज करें और सीफूड अच्छी सफाई वाली जगह से ही खाएं.
किसी से अपनी पर्सनल चीजें शेयर करने से बचें. सेफ सेक्स करें और ड्रग्स लेने से परहेज करें. अगर आप हेपेटाइटिस से संक्रमित हो गए हैं तो दूसरे लोगों के लिए खाना ना पकाएं.
यह भी पढ़ें – गेंहू नहीं बल्कि इस आटे की रोटी से कम होगा पेट, जानिए वजन कम करने के लिए कौन से आटे की रोटी खानी चाहिए
अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.










