Typhoid Fever Home Remedies: टाइफाइड बुखार किसी को भी होना नॉर्मल बात है। इससे कोई भी प्रभावित हो सकता है। यह बीमारी साल्मोनेला टाइफी बैक्टीरिया (Salmonella Typhi) की वजह से होता है। इस बुखार में पीड़ित का टेंपरेचर इतना हाई हो जाता है कि इसे क्रोनिक फीवर के नाम से भी जाना जाता है। अगर टाइम रहते इसका उपचार न किया जाए, तो मरीज की जान भी जा सकती है, लेकिन इससे पहले सबसे बड़ा सवाल यह है कि टाइफाइड होता कैसे है?
टाइफाइड खराब/दूषित पानी या खाने का सेवन करने से होता है। ऐसे में आप अगर किसी बाहर जगह जाकर कुछ खा रहे हैं या पी रहे हैं, तो इस बात का खास ध्यान रखें कि आप जहां से कुछ खा पी रहे हैं, वो बिल्कुल साफ हो।
बात करें टाइफाइड से छुटकारा पाने के लिए आप डॉक्टर के यहां जाकर खूब पैसा खर्च करते हैं और कई तरह की मेडिसिन भी खाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी घरेलू नुस्खे अपनाएं हैं? तो चलिए इन आसान से घरेलू नुस्खों के बारे में जानें-
टाइफाइड बुखार के इलाज के लिए कुछ घरेलू नुस्खे हैं जो आप अपना सकते हैं, लेकिन यह जरूरी है कि आप डॉक्टर से सलाह करें..
अदरक का रस
अदरक का ताजा रस निकालकर इसमें थोड़ा सा नमक मिलाएं और इसे पीने से बुखार में राहत मिलती है।
तुलसी का काढ़ा
तुलसी की पत्तियों को पानी में उबालकर काढ़ा तैयार करें। इस काढ़े को पीने से बुखार और दर्द में लाभ मिलता है। आप इसका सेवन सुबह-शाम पी सकते हैं।
अजवायन
अजवायन को भूनकर पीस लें और इसे दूध में मिलाकर पीने से बुखार में लाभ होता है और शरीर में आने वाली कमजोरी दूर होती है।
नारियल पानी
नारियल पानी में थोड़ा सा नमक और चीनी मिलाकर पीने से ऊर्जा का स्तर बना रहता है और बुखार में राहत मिलती है।
केला
केले में पेक्टिन नामक फाइबर होता है जो शरीर में तरल पदार्थों के सोखने को बढ़ावा देता है और पोटेशियम होने के कारण केले इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस करने में भी मदद करते हैं।
यह नुस्खे केवल बुखार को कम करने और लक्षणों में राहत प्रदान करने के लिए हैं। टाइफाइड का सही इलाज केवल डॉक्टर द्वारा ही हो सकता है, इसलिए डॉक्टर से परामर्श करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। उनकी दिए गए दवाओं और सलाहों का पूरा पालन करें।
ये भी पढ़ें- सुबह उठकर कितना पानी पीना चाहिए?
Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट से सलाह जरूर करें। News24 की ओर से किसी जानकारी को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।