---विज्ञापन---

Toothpaste Side Effects: सावधान! कहीं आप तो नहीं कर रहे ऐसे टूथपेस्ट का इस्तेमाल, हो सकता है कैंसर

Toothpaste Side Effects: टूथपेस्ट में नमक या दिन भर फ्रेश रखने में मददगार जैसे दावों के साथ मार्केट में कई तरह के टूथपेस्ट उपलब्ध हैं, लेकिन असल में क्या टूथपेस्ट का इस्तेमाल करना हमारे ओरल हेल्थ के लिए सही है? आइए जानते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Jun 12, 2024 15:42
Share :
Toothpaste Oral Health side effects Causes Symptoms and Treatment
side effects of Toothpaste

Toothpaste Side Effects: हम सभी के दिन की शुरुआत टूथपेस्ट करने के साथ होती है। बच्चे से लेकर बड़े-बूढ़े तक अपने स्वाद के अनुसार टूथपेस्ट से ब्रश करना पसंद करते हैं। लोगों की पसंद और बढ़ती मांग के मुताबिक मार्केट में भी तरह-तरह की खुशबू और स्वाद के साथ ढेरों टूथपेस्ट उपलब्ध हैं। दिन भर फ्रेश रखने के दावे के साथ आने वाले टूथपेस्ट आपकी ओरल हेल्थ के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। जी हां, पहले भी कई बार रिसर्च में सामने आ चुका है कि टूथपेस्ट से मुंह में एलर्जी या कैंसर का खतरा हो सकता है।

हालांकि, टूथपेस्ट से होने वाले नुकसान की वजह अलग-अलग हो सकती है। इसलिए जरूरी है कि आप किस तरह का टूथपेस्ट यूज कर रहे हैं और उसमें किस तरह के केमिकल का इस्तेमाल किया गया है? इसके बारे में जानना हर किसी के लिए जरूरी है। आइए जानते हैं कि कैसे टूथपेस्ट से कैंसर होने का खतरा है?

---विज्ञापन---

आप तो नहीं कर रहे ऐसे टूथपेस्ट का इस्तेमाल?

आप जब टूथपेस्ट खरीदते हैं तो उसके पीछे दी गई जानकारी पर गौर करते हैं? अगर नहीं, तो अब आगे से इस बात का जरूर ध्यान दें कि टूथपेस्ट में कैसे-कैसे कंपाउंड का इस्तेमाल किया गया है। अगर उसमें आपको सोडियम लॉरिल सल्फेट (SLS) जैसा कंपाउंड दिखे तो उस टूथपेस्ट को न खरीदें। ऐसा इसलिए क्योंकि SLS वाले टूथपेस्ट से आपके ओरल हेल्थ को नुकसान पहुंच सकता है।

क्या है सोडियम लॉरिल सल्फेट?

दरअसल, सोडियम लॉरिल सल्फेट एक ऐसा प्रमुख कंपाउंड है जो पेस्ट को गाढ़ा करने में मददगार होता है। साथ ही आसानी से इस्तेमाल करने में सक्षम होता है। इसके इस्तेमाल ठीक वैसा ही जैसा साबुन में झाग आना। SLS का काम झाग बनाकर दांतों  को साफ करना होता है। ज्यादातर निर्माताओं द्वारा सोडियम लॉरिल सल्फेट का इस्तेमाल कर टूथपेस्ट तैयार किया जाता है। ये अन्य ऑप्शन्स की तुलना में सस्ता और इस्तेमाल करने में सुविधाजनक होता है। असल में लोगों के ओरल हेल्थ के लिए SLS वाला टूथपेस्ट हानिकारक होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये दांतों को साफ करने में अपना खास योगदान नहीं देता है।

---विज्ञापन---
Toothpaste Allergy Causes Symptoms and Treatment

टूथपेस्ट से होने वाले नुकसान

SLS Toothpaste Side Effects

अल्सर- सोडियम लॉरिल सल्फेट वाले टूथपेस्ट से मुंह में झाग तो अच्छा खास बन सकता है लेकिन बैक्टीरिया को मारने में ये मददगार नहीं होता है। अध्ययनों में ये साफ हो चुका है कि एसएलएस से अल्सर का खतरा होता है। इसके इस्तेमाल से मुंह की पहली परत नष्ट हो सकती है, जिससे मुंह में घाव भी हो सकता है।

एलर्जी- सोडियम लॉरिल सल्फेट वाले टूथपेस्ट से मुंह में एलर्जी होने का भी खतरा रहता है। ऐसे में मुंह के अंदर खुजली होना और अंदर की स्किन का फटना आम बात हो जाती है। यहां तक कि हार्मोनल असंतुलन का भी कारण एसएलएस वाला टूथपेस्ट बन सकता है।

बदबूदार सांस- मुंह से बदबू आने का कारण भी SLS वाले टूथपेस्ट हो सकते हैं। इतना ही नहीं, मुंह में छाले, मुंह में सूखापन और मुंह की त्वचा फटने का कारण भी एसएलएस वाला टूथपेस्ट होता है।

ये भी पढ़ें- क्या टूथपेस्ट से भी दांतों को नुकसान होता है? जानें ब्रश करने का सही तरीका

टूथपेस्ट से कैंसर का खतरा!

टोरंटो यूनिवर्सिटी की ओर से अपनी एक रिसर्च में जानकारी दी गई थी कि टूथपेस्ट से कैंसर का खतरा होता है। हालांकि, इसके पीछे की वजह सोडियम लॉरिल सल्फेट (SLS) कंपाउंड नहीं बल्कि ट्राइक्लोसन कंपाउंड को बताया जाता है। ऐसे टूथपेस्ट जिसमें ट्राइक्लोसन कंपाउंड का इस्तेमाल किया जाता है वो शरीर में कैंसर फैलाने का काम करता है।

रिसर्च के अनुसार ट्राइस्कोसन से शरीर में कैंसर फैलाने वाला फैक्टर एक्टिव हो जाता है। ऐसे में कैंसर हो सकता है। डॉक्टर्स की मानें तो ट्राइस्कोसन से आंतों के अच्छे बैक्टीरिया को नुकसान होता है और फिर कैंसर होने का खतरा हो सकता है।

ये भी पढ़ें- ब्यूटी प्रोडक्ट से भी कैंसर का खतरा

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Jun 12, 2024 02:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें