---विज्ञापन---

हेल्थ

टीबी की शुरुआत कैसे होती है? यहां जानिए TB के शुरुआती लक्षण, कारण और उपचार

TB Symptoms And Treatment: लगातार होने वाली खांसी टीबी तो नहीं है? यहां जानिए टीबी का पता कैसे चलता है और किस तरह टीबी का उपचार होता है. साथ ही, किन लोगों को टीबी हो सकता है यह भी जान लीजिए.

Author Written By: Seema Thakur Author Published By : Seema Thakur Updated: Oct 29, 2025 13:39
TB Symptoms
फेफड़ों में टीबी का पता कैसे चलता है? Image Credits- Freepik

TB Symptoms: टीबी या ट्यूबरकुलोसिस ( Tuberculosis) फेफड़ों को प्रभावित करने वाली बीमारी है. इसे क्षय रोग भी कहते हैं. यह बीमारी संक्रमित व्यक्ति से दूसरे लोगों में खांसी या छींक के माध्यम से पहुंच सकती है. खांसने (Cough) या छींकने पर टीबी के सूक्ष्म द्रव हवा में आ जाते हैं और व्यक्ति के फेफड़ों तक जा सकते हैं. यह बीमारी ज्यादातर उन लोगों को होती है जो भीड़भाड़ वाली जगह पर रहते हैं. टीबी हो जाने पर व्यक्ति को लंब समय तक खांसी होती रहती है और खांसी के साथ खून या बलगम निकलने लगता है. वहीं, एक्टिव टीबी डिजीज फेफड़ों ही नहीं बल्कि किडनी, दिल, दिमाग और रीढ़ के पास मौजूद फ्लुइड्स और जननांगों को भी प्रभावित करती है. समय रहते टीबी (TB) का इलाज ना कराया जाए तो इससे जान भी जा सकती है. ऐसे में टीबी के शुरुआती लक्षण पहचानकर इसका जल्द से जल्द इलाज कराना जरूरी है. यहां जानिए टीबी के शुरुआती लक्षण, टीबी होने के कारण और इसके उपाचर के बारे में.

टीबी के शुरुआती लक्षण | Early Signs Of TB

---विज्ञापन---
  • 2 हफ्तों से ज्यादा खांसी आना
  • छाती में दर्द होना
  • खांसते हुए मुंह से खून या बलगम निकलना
  • शरीर में कमजोरी होना
  • भूख में कमी आ जाना
  • वजन कम होने लगना
  • शरीर में हर समय सर्दी महसूस होना
  • बुखार चढ़ना
  • रात के समय पसीने छूटना

जिन लोगों को इनएक्टिव टीबी होती है उन्हें लक्षण दिखाई नहीं पड़ते लेकिन टीबी का टेस्ट करवाने पर टेस्ट पॉजीटिव आ सकता है. वहीं, जिन लोगों को टीबी के लक्षण नजर आते हैं उन्हें जल्द से जल्द डॉक्टर से जांच करवा लेनी चाहिए.

टीबी की पहली स्टेज (First Stage Of Tb)

---विज्ञापन---

फेफड़ों में टीबी की जीटाणु बढ़ने लगते हैं जिससे टीबी इंफेक्शन (TB Infection) हो जाता है. टीबी की अलग-अलग स्टेज होती हैं और हर स्टेज में शरीर पर अलग-अलग लक्षण नजर आ सकते हैं. पहली स्टेज में शरीर में बुखार जैसे लक्षण नजर आते हैं. इसमें हल्का बुखार रहता है, शरीर में थकान रहती है और खांसी हो सकती है.

लेटेंट टीबी इंफेक्शन (Latent TB Infection Stage 2 TB)

लेटेंट टीबी इंफेक्शन या स्टेज 2 टीबी में शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता फेफड़ों के आस-पास सुरक्षा कवच बनाती है जिससे टीबी के जर्म्स सर्वाइव ना कर सकें, लेकिन कुछ जर्म्स इस दौरान फेफड़ों में रह जाते हैं. इस स्टेज पर टीबी के अलग से कोई लक्षण नहीं दिखते हैं.

एक्टिव टीबी डिजीज (Active TV Disease Symptoms)

यह टीबी की तीसरी स्टेज है जिसमें टीबी के लक्षण साफ-साफ नजर आने लगते हैं. यह टीबी होने के महीनों बाद या टीबी संक्रमण के सालों बाद शरीर पर नजर आना शुरु हो सकते हैं. इन लक्षणों में खून वाली खांसी, छाती में दर्द, बुखार, ठंड लगना, वजन कम होना, रात में पसीने छूटना और खांसते हुए दर्द होना शामिल है. इस स्टेज में व्यक्ति को बीमार महसूस होने लगता है.

फेफड़ों के बाहर एक्टिव टीबी (Active TB Disease Outside Lungs)

टीबी इंफेक्शन फेफड़ों से निकलकर शरीर के अन्य हिस्सों तक फैल सकता है. इसे एक्स्ट्रापल्मोनरी ट्यूबरकुलोसिस कहते हैं. शरीर के कौन-कौन से हिस्से प्रभावित हैं उसपर इस टीबी के लक्षण (TB Ke Lakshan) निर्भर करते हैं. इनमें खून वाली खांसी, छाती में दर्द, बुखार, ठंडा पसीना और वजन घटने के अलावा इंफेक्शन वाली जगह पर दर्द होना शामिल है.

टीबी होने के कारण (TB Causes And Risk Factors)

टीबी या क्षय रोग माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस जीवाणु से संक्रमित होने पर होता है. यह संक्रमण हवा में टीबी के सूक्ष्म कणों के शरीर में जाने पर होता है. अगर किसी व्यक्ति को टीबी है और वह आपके सामने खांसता या छींकता है तो आपको टीबी हो सकता है. ऐसे कुछ लोग हैं जिन्हें टीबी होने का रिस्क ज्यादा होता है –

  • जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है उन्हें टीबी संक्रमण जल्दी हो सकता है.
  • भीड़भाड़ वाली जगह पर रहने वाले लोगों को टीबी का खतरा ज्यादा होता है.
  • जिन लोगों की लाइफस्टाइल अच्छी नहीं है, धूम्रपान करते हैं या शराब ज्यादा पीते हैं उन्हें टीबी हो सकती है.

टीबी का इलाज कैसे होता है (TB Treatment)

टीबी का टेस्ट करने के बाद 4 से 6 महीनों का ट्रीटमेंट शुरु होता है. स्पेशलिस्ट टीबी के लिए दवाएं देते हैं और सही डाइट बताते हैं. टीबी ट्रीटमेंट में टीबी के जीवाणुओं को टार्गेट करके नष्ट करने की कोशिश की जाती है.

यह भी पढ़ें – Varicose Veins का खतरा किन लोगों को ज्यादा होता है? वेरिकोज वेन्स स्पेशलिस्ट ने बताया ये 3 नौकरियों वाले हो सकते हैं शिकार

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Oct 29, 2025 01:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.