---विज्ञापन---

हेल्थ

नाखूनों में दिखने लगते हैं लंग कैंसर के शुरुआती संकेत, डॉक्टर से जाने पहचानने का तरीका

Symptoms of Lung Cancer: लंग कैंसर के कुछ ऐसे संकेत भी होते हैं जो नाखूनों पर दिखाई देते हैं. फेफड़ों का कैंसर खतरनाक होता है, अगर हम उसके संकेतों को समय रहते नहीं समझेंगे तो इसका इलाज मुश्किल हो सकता है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Oct 30, 2025 12:16
lung cancer symptoms

Symptoms of Lung Cancer: कैंसर एक जानलेवा बीमारी होती है. इसके कई प्रकार होते हैं, जैसे लंग या फेफड़ों का कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर और पेट का कैंसर. इन दिनों प्रदूषण काफी बढ़ गया है जो फेफड़ों के कैंसर का कारण हो सकता है. क्या आप जानते हैं फेफड़ों के कैंसर के लक्षण नाखूनों पर भी दिखाई देते हैं? जी हां, फिंगर क्लबिंग को लंग कैंसर का शुरुआती संकेत माना जाता है. आइए जानते हैं इसके बारे में.

डॉक्टर क्या कहते हैं?

मेदांता अस्पताल के डॉक्टर अरविंद कुमार बताते हैं कि लंग कैंसर में कई बार कोई भी संकेत दिखाई नहीं देते हैं तो उस वक्त परेशानी बढ़ जाती है. इसके लक्षण काफी अलग-अलग होते हैं, जैसे कि फिंगर क्लबिंग में होता है. उंगलियों और नाखूनों में आने वाले बदलाव भी फेफड़ों के कैंसर का एक संकेत हो सकता है. इसके अलावा, खांसी होना, खांसी के साथ खून वाला बलगम या छाती में दर्द भी इसके लक्षण हो सकते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-कैंसर से बचने के लिए क्या खाना चाहिए? डॉक्टर ने कहा इन 3 फूड्स से Cancer भी डरता है

क्या है फिंगर क्लबिंग?

फिंगर क्लबिंग या नेल क्लबिंग में उंगलियों के शुरुआती हिस्से यानी कि नाखून के नीचे वाली त्वचा में सूजन होना या टेढ़ापन दिखाई देना, ये सभी लंग कैंसर के लक्षण होते हैं. यह संकेत होता है कि आपके फेफड़े संक्रमित हो गए हैं या फिर कैंसर हुआ है. अगर लंग कैंसर होता है तो यह भी इसका शुरुआती लक्षण होता है.

---विज्ञापन---

नाखूनों में दिखने वाले लंग कैंसर के लक्षण। Lung Cancer Symptoms on Nails

1.उभरी हुई उंगली- अगर किसी की उंगलियां उभरी हुई हैं या फिर बढ़ी हुई हैं तो यह फेफड़ों के कैंसर का संकेत होता है.

2.नरम नाखून- क्लीवलैंड क्लीनिक की रिपोर्ट के मुताबिक, नेल क्लबिंग में नरम नाखून जैसे संकेत भी दिखते हैं जो फेफड़ों के कैंसर का संकेत होते हैं.

3.सूजन- उंगलियों का फूलना या भारी लगना भी फेफड़ों के कैंसर का संकेत होता है.

4.नाखूनों की बनावट- नाखूनों में लकीरें उभरना, टूटना या बहुत तेजी से बढ़ना भी लंग कैंसर का लक्षण होता है.

5.ठंडी या पीली उंगलियां- अगर किसी के नाखूनों का ब्लड सर्कुलेशन कम हो जाता है तो उसकी उंगलियां ठंडी और पीली दिखाई देने लगती हैं.

ये भी पढ़ें-रोज खाली पेट 1 कप आंवला जूस पीना सही या नहीं? डॉक्टर ने बताया सही तरीका

First published on: Oct 30, 2025 12:16 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.