---विज्ञापन---

रोजाना आंखों में काजल और लाइनर लगाना पड़ सकता है भारी! जानें इसके नुकसान और बचाव टिप्स

Side Effects of using Eyeliner: क्या आप रोजाना आंखों में काजल या आईलाइनर लगाते हैं? अगर हां, तो सावधान हो जाइए क्योंकि इससे आप खुद अपनी आंखों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। आइए जानते हैं कि कैसे आंखों के लिए लाइनर और काजल नुकसानदायक हो सकता है।

Edited By : Simran Singh | Updated: Oct 11, 2024 15:45
Share :
Side Effects of using Eyeliner and Kajal disadvantages
काजल और लाइनर लगाने के नुकसान

Side Effects of using Eyeliner and Kajal: काजल या आईलाइनर का इस्तेमाल खासतौर पर आंखों की खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ाने के लिए किया जाता है। खासतौर पर लड़कियां अपनी डेली मेकअप में काजल और आईलाइनर को लगाना काफी पसंद करती हैं। हालांकि, क्या आपको इस बात का अंदाजा है कि काजल और आईलाइनर को लगाने से आप खुद अपनी आंखों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। भले ही कितना महंगा लाइनर या काजल हो, वो आपकी आंखों के लिए नुकसानदायक हो सकता है। कुछ गलतियों के करने से आंखों में सूजन, इन्फेक्शन के अलावा कई अन्य समस्याएं हो सकती है।

इंस्टाग्राम पर डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. आरुषि सूरी ने एक वीडियो के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है कि आंखों में काजल या आईलाइनर लगाना कितना खतरनाक हो सकता है। किन बातों का हमें खास ध्यान रखना चाहिए और किस तरह से आंखों को काजल या लाइनर के कारण नुकसान होने से बचना चाहिए? आइए जानते हैं।

---विज्ञापन---

रोजाना आंखों में क्यों नहीं लगाना चाहिए काजल?

काजल और लाइनर दोनों ही रोजाना आंखों में लगाना गलत है। भले ही आप डेली मेकअप न करते हो लेकिन अगर रोजाना आंखों में काजल या लाइनर लगाना नुकसानदायक हो सकता है। इससे आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स, स्किन में ढीलापन और अन्य समस्या हो सकती है। इससे आंखों में जलन और रेडनेस की समस्या भी हो सकती है।

ये भी पढ़ें- सुंदरता बढ़ाने वाले Makeup Products ही बिगाड़ सकते हैं खूबसूरती! 

---विज्ञापन---

ये हैं बचाव टिप्स

  1. लोकल कंपनी का आईलाइनर का इस्तेमाल न करें।
  2. लिक्विड आईलाइनर का यूज करना सही रहेगा।
  3. किसी के साथ काजल या लाइनर शेयर न करें।
  4. लाइनर को पानी से हटाने की बजाए ऑयल से रिमूव करें।
  5. दबाव के साथ काजल या लाइनर न हटाए।

आंखों में एलर्जी होने पर दिखते हैं ये संकेत

आंखों में काजल या लाइनर लगाने से अगर एलर्जी हो रही है तो आपको कुछ संकेत देखने को मिल सकते हैं।

  1. आंखों में खुजली होना।
  2. आंखों में सूजन होना।
  3. आंखों से पानी आना।
  4. आंखों के आस-पास सूखापन होना।
  5. आंखों में लालपन होना।

ये भी पढ़ें- Weight Loss Tips: क्या नींबू से सच में कम होता है वजन? 

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Oct 11, 2024 03:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें