Patanjali News: मानसून की शुरुआत होते ही लोगों के बीमार होने का सिलसिला भी शुरू हो जाता है। सर्दी-खांसी और गला खराब जैसी समस्याएं इस मौसम में आम होती है। ऐसे में आपको अपनी डाइट में कुछ सुपरफूड्स को शामिल करने की जरूरत होती है जैसे कि पतंजलि का शुद्ध शहद। यह शहद अपनी प्राकृतिक गुणवत्ता और आयुर्वेदिक गुणों के लिए लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। रोजाना सुबह खाली पेट एक चम्मच पतंजलि शहद को गुनगुने पानी में मिलाकर लेने से न केवल आपकी इम्यूनिटी मजबूत होती है, बल्कि शरीर को कई प्रकार के लाभ भी मिलते हैं। आइए जानते हैं पतंजलि शहद के बारे में विस्तार से।
शुद्धता का प्रतीक
बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण द्वारा स्थापित कंपनी पतंजलि ने इस शहद को बनाने के लिए अपने हरिद्वार स्थित पतंजलि साइंस सेंटर में इसे आयुर्वेद और वैज्ञानिक सहायता के साथ तैयार किया गया है। शहद बनाने के लिए लोकल किसानों की मदद ली गई है। इनसे शुद्ध शहद को खरीदा गया है, ताकि उसकी प्यूरिटी चेकिंग के बाद लोगों तक पहुंचाया जा सके।
Honey is a good source of natural sugar & minerals.#PatanjaliHoney #PatanjaliProducts #shopnow #nature #pure #honey #honeylovers pic.twitter.com/VMTzfp9MpC
— Patanjali Ayurved (@PypAyurved) June 28, 2025
---विज्ञापन---
पतंजलि शहद खाने के लाभ
1. इम्यूनिटी बूस्ट करें
शहद में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल प्रॉपर्टीज शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करते हैं। रोजाना पतंजलि शहद का सेवन करने से शरीर को संक्रमण से लड़ने की मदद मिलती है, खासतौर पर बदलते मौसम में।
ये भी पढ़ें- Patanjali News: अचार का स्वाद ही नहीं, सेहत को भी लाभ देगा पतंजलि का शुद्ध सरसों का तेल
2. पाचन तंत्र को सुधारें
इस शहद में नेचुरल एंजाइम होते हैं, जो पाचन क्रिया को बेहतर बनाने में सहायक होते हैं। अगर आप रोजाना खाली पेट सुबह के समय 1 गिलास गर्म पानी में 1 चम्मच शहद मिलाकर पीते हैं, तो यह पेट को साफ रखने में मदद करता है।
3. एनर्जी बढ़ाएं
शहद को प्राकृतिक ऊर्जा को सोर्स माना जाता है। इसमें मौजूद प्राकृतिक शुगर बॉडी को इंस्टेंट एनर्जी देता है, खासकर सुबह के समय जब शरीर को ऊर्जा की जरूरत सबसे अधिक होती है। शहद में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स हमारी स्किन को ग्लोइंग और जवां बनाए रखने में मदद करते हैं।
4. खांसी में राहत दिलाए
अगर किसी को बार-बार या मौसम बदलते ही खांसी या गले में खराश जैसी परेशानियां होती है, तो उन्हें पतंजलि का शुद्ध शहद जरूर खाना चाहिए। शहद को अदरक के रस के साथ मिलाकर खाएं। ये आयुर्वेदिक रामबाण इलाज है, जो काफी असरदार होता है।
ये भी पढ़ें- Patanjali New Research: ‘जड़ से खत्म हो सकता है गठिया’, पतंजलि की नई रिसर्च में बड़ा खुलासा
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।