Oral Cancer Symptoms: ऐसी बहुत सी छोटी-छोटी लापरवाहियां होती हैं, जो आगे चलकर सेहत पर बहुत ही गहरा प्रभाव डालती हैं. अगर समय रहते इनका ध्यान न दिया जाए तो ये आदतें कैंसर जैसी बीमारी का कारण बन सकती हैं. कई लोग ऐसे भी होते हैं जो शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं, जिसकी वजह से इलाज में देरी होती है और यह कैंसर शरीर के अन्य हिस्सों में फैल जाता है. क्या आप जानते हैं कि ओरल कैंसर के क्या लक्षण होते हैं? अगर नहीं तो आइए जानते हैं मैक्स हॉस्पिटल (Max Hospital) के डॉक्टर अक्षत मलिक से, जो कि प्रमुख सलाहकार और सिर व गर्दन ऑन्को सर्जरी के विशेषज्ञ हैं, कि ओरल कैंसर के क्या संकेत होते हैं और समय रहते इलाज क्यों जरूरी है.
ये हैं ओरल कैंसर के संकेत
मुंह में छालें
डॉक्टर अक्षत मलिक के मुताबिक अगर आपके मुंह में लंबे समय तक छाले (Mouth Ulcer) बने हैं और आप सब कुछ करने के बाद भी राहत नहीं पा रहे हैं, या फिर दो से तीन हफ्तों तक छाले ठीक नहीं हो रहे हैं और दर्द कर रहे हैं तो यह कैंसर का संकेत हो सकता है.
ये भी पढ़ें- अचानक Heart Attack आए तो क्या करें? Manish Acharya ने कहा इन 2 कामों से बच जाएगी जान
दांत ढीला होना
अगर आपका कोई दांत अचानक ढीला हो जाए या उसमें से खून आने लगे, तो यह भी ओरल कैंसर का संकेत हो सकता है. इसे नजरअंदाज बिलकुल न करें.
मुंह खोलने में दिक्कत
डॉक्टर के अनुसार अगर आपको मुंह खोलने में परेशानी हो रही है और यह समस्या हफ्तों तक बनी रहती है तो यह जबड़े की मांसपेशियों को प्रभावित करने वाला ओरल कैंसर का लक्षण हो सकता है.
डॉक्टर अक्षत मलिक बताते हैं कि अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण दिखे, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और किसी भी प्रकार की देरी या लापरवाही न करें.
ये भी पढ़ें- Health Tips: पथरी की समस्या को दूर कर सकती है ये दाल, Nityanandam Shree ने बताए फायदे
अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज 24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.