Cancer Causes: आज के समय में कई ऐसे लोग हैं जिन्हें चाय-पानी काफी पसंद होता है. कुछ तो ऐसे भी हैं जो फ्लेवर चाय (Flavour Tea) भी पीते हैं, और साथ ही बहुत से लोग तो ऐसे हैं जिन्हें थकान दूर (Fatigue) करने के लिए भी चाय की ज़रूरत होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि चाय में एक नेचुरल चीज मिलाकर पीना आपके स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक हो सकता है? यह न सिर्फ आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है, बल्कि कैंसर (Cancer) और ट्यूमर (Tumor) जैसी गंभीर बीमारी का खतरा भी बढ़ा सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में नित्यानंदम श्री से कि किस एक चीज को चाय में मिलाकर बिल्कुल नहीं पीना चाहिए.
गुण वाली चाय का न करें सेवन
ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि गुड़ वाली चाय (Jaggery Tea) का सेवन करते हैं. लेकिन नित्यानंदम श्री के मुताबिक, अगर आप रोज़ाना गुड़ वाली चाय का सेवन करते हैं तो यह सबसे खराब खाने का कॉम्बिनेशन है. इससे लोगों को कैंसर और ट्यूमर की शिकायत हो सकती है. अगर आप इसका सेवन करते हैं तो कोशिश करें कि गुड़ की जगह आप चीनी या कोई और ब्राउन स्वीटनर डालकर इसका सेवन करें.
नित्यानंदम श्री का मानना है कि गुड़ वाली चाय पित्त और कफ दोनों को बहुत ही तेजी से बढ़ाती है. कई लोगों को तो यह पच जाती है जिनके शरीर में पित्त की कमी होती है थोड़े समय के लिए यह चाय पीना ठीक रहता है. लेकिन नित्यानंदम श्री के मुताबिक, लंबे समय तक इसका सेवन करना आगे चलकर बीमारियों का शिकार बना सकता है.
ये भी पढ़ें- किडनी की दिक्कत से हैं परेशान? एक्सपर्ट ने बताया इस एक चीज का काढ़ा दिलाएगा राहत
गुड़ वाली चाय के नुकसान
गुड़ वाली चाय का अधिक सेवन आपके स्वास्थ्य पर कई तरह के गंभीर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है. इससे शरीर में पित्त और कफ की मात्रा बढ़ जाती है, जिससे अपच, एसिडिटी (Acidity) और पेट संबंधी (Poor Stomach) समस्याएं होने का खतरा रहता है. साथ ही, गुड़ में मौजूद कुछ तत्व लंबे समय तक सेवन करने पर शरीर में विषाक्तता भी बढ़ा सकते हैं, जो कैंसर और ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बन सकते हैं. इसके अलावा, यह चाय ब्लड शुगर (Blood Sugar) को अचानक बढ़ा सकती है, जो डायबिटीज के मरीजों के लिए नुकसानदेह है.
ये भी पढ़ें- Kidney खराब होने पर शरीर में दिखते हैं ये 3 लक्ष्ण, एक्सपर्ट ने कहा न करें नजरअंदाज करने की गलती