---विज्ञापन---

हेल्थ

जीभ पर दिखने वाला ये संकेत Liver की बीमारी का लक्षण, डॉक्टर ने बताया कैसे करें इलाज

Liver Damage Symptom on Tongue: क्या आप जानते हैं जीभ हमारी सेहत का हाल बता सकती है? अक्सर हम अपनी जीभ पर दिखने वाले लक्षणों को हल्के में ले लेते हैं जबकि हमें ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि यह किसी खतरनाक बीमारी का संकेत भी हो सकता है. आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से.

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Nov 6, 2025 08:39

Liver Damage Symptom on Tongue: जीभ हमारे शरीर का एक ऐसा जरूरी अंग होता है जिसके बिना हम किसी भी खाने का स्वाद नहीं ले पाते हैं. जब भी हम बीमार होते हैं उस समय हमारी जीभ बिल्कुल फीकी और बेस्वाद हो जाती है. कभी-कभी जब हमें बुखार होने वाला होता है जीभ पर गर्माहट और सूजन महसूस होने लगती है जो इस बात का इशारा देती है कि आपकी तबीयत बिगड़ने वाली है. मगर कई बार हमारी जीभ पर हमें कुछ ऐसे लक्षण भी दिखने लगते हैं जो खतरनाक बीमारी के हो सकते हैं. डॉक्टर उपासना वोहरा बताती हैं कि जीभ से लिवर की सेहत के बारे में पता लगाया जा सकता है.

जीभ पर दिखते हैं ये संकेत। Tongue Symptoms

आयुर्वेदिक डॉक्टर उपासना वोहरा ने बताया है कि अगर किसी की जीभ अचानक से मोटी हो जाती है और उसमें बड़े, लंबे-लंबे क्रैक्स दिखाई देने लगते हैं तो यह लिवर की बीमारी का संकेत हो सकता है.

ये भी पढ़ें-किस विटामिन की कमी से आता है ज्यादा गुस्सा और चिड़चिड़ापन? जानिए कैसे बढ़ेगा Vitamin का लेवल

यह क्रैक्स ऐसे होते हैं जैसे कि आपकी जीभ पर कोई कट लग गए हों, मगर उनमें दर्द नहीं होता है. जीभ में सूजन भी ऐसी हो जाती है कि कई बार आपको खाना निगलने में भी दिक्कत आती है.

जीभ पर मसाला चुभने लगता है. जब जीभ पर ऐसे Cracks बढ़ जाते हैं तो कई बार पानी से लेकर तीखे मसाले चुभने लगते हैं और आपके मुंह से पानी निकलने लगता है.

लिवर की बीमारी का इशारा

एक्सपर्ट बताती हैं कि अगर किसी की भी जीभ में ऐसे लक्षण दिखाई देते हैं तो उन्हें तुरंत अपने लिवर की जांच करवानी चाहिए. अगर लिवर में फैट बढ़ जाता है तो सबसे पहले मुंह के अंदर ऐसे संकेत दिखाई देते हैं. फैटी लिवर के अलावा, लिवर सिरोसिस और संक्रमण में भी जीभ पर ऐसे बदलाव दिखते हैं.

लिवर की दिक्कत दूर करने का नुस्खा। Remedy for Healthy Liver

डॉक्टर उपासना वोहरा बताती हैं कि जिनकी भी जीभ में ऐसे लक्षण दिख रहे हैं या जिनके लिवर में कोई बीमारी पता लगी है, उन्हें नियमित रूप से कच्ची मूली और उसके पत्तों का सेवन करना चाहिए. आप मूली के पत्तों का जूस पी सकते हैं.

ये भी पढ़ें-रोज खाएं लहसुन की 2 कलियां… कभी नहीं पड़ेंगी बीमार, डॉक्टर ने बताया कब और कैसे खाना सही

First published on: Nov 06, 2025 08:07 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.