Ear Infections During Monsoon: बारिश का मौसम कई लोगों को पसंद होता है, क्योंकि बारिश में भीगना हर किसी को बहुत पसंद होता है। बारिश बहुत लोगों को पसंद नहीं होती है और मजबूरन ऑफिस या मार्केट जाते समय बारिश में भीग ही जाते हैं। लेकिन ये बारिश जितना मन को खुशी देती है, उतनी साथ में बीमारियां भी देती है। ऐसे में बहुत ख्याल रखना पड़ता है, क्योंकि थोड़ी सी गलती आपको बीमार बना सकती है। इसमें कान से जुड़ी समस्या हो सकती है और अगर नजरअंदाज करते हैं तो आप बहरे भी हो सकते हैं।
संक्रमण से न सुन पाने का खतरा
वायरल बुखार से होने वाला संक्रमण कई प्रकार के जोखिम पैदा कर सकता है। यह किसी भी अंग को नुकसान पहुंचा सकता है। सेंसेरिन्यूरल हियरिंग लॉस का खतरा हो सकता है, जिसकी इन दिनों काफी चर्चा है। इसमें सुनना बंद हो सकता है। यह वह कंडीशन है जिसमें कान में मौजूद सेल्स डैमेज हो जाती हैं और व्यक्ति बहरेपन का शिकार हो जाता है। अगर इसके लक्षणों की बात करें तो इसमें बहुत तेज आवाज भी नहीं सुनाई देती है या फिर बहुत हल्की सुनाई देती है। कान के बाहरी हिस्से को ईयरड्रम से जोड़ने वाली ट्यूब में अगर संक्रमण हो जाता है, तो ये घातक बन सकता है। क्योंकि समय से इलाज न मिलने से आप बहरे तक हो सकते हैं।
क्या हैं इसके लक्षण
- कान के अंदर ज्यादा खुजली होना
- कान में दर्द होना
- कान बंद हो जाना
क्या है उपचार
इंफेक्शन होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखा कर एंटीबायोटिक लें। क्योंकि इसमें डॉक्टर एंटीबायोटिक का पूरा कोर्स करवाते हैं।
फ्लू में उपयोगी हैं ये 5 बातें
- इलेक्ट्रोलाइट का बैलेंस बनाए रखने के लिए रेगुलर रूप से लिक्विड लेते रहें।
- तय समय पर या अंतराल पर बुखार या पेन किलर दवा लें।
- इस दौरान ताजा और हल्का भोजन करना चाहिए। डाइट न्यूट्रिशन से भरपूर हो और उसमें विटामिन सी, जिंक शामिल होने चाहिए।
- सफाई का खास ध्यान रखें।
- खुद से दवाइयां न लें। एंटीबायोटिक्स भी न लें और अगर लेते हैं, तो पहले डॉक्टर से मिलकर सलाह करें।
ये भी पढ़ें- Pizza और Burger का स्वाद लेना पड़ सकता है भारी! दिमाग पर इस तरह से डालता है असर
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।