Monsoon Health Tips: मानसून के महीने में बैक्टीरियल इंफेक्शन्स की समस्या बढ़ जाती है। ऐसे में सर्दी-खांसी और जुकाम की परेशानी होती रहती है। पतंजलि की दवा इम्यूनोग्रिट की मदद से आप स्वस्थ और बीमारियों से दूर रहेंगे। इस मौसम में लोग घरेलू उपायों की मदद लेते हैं मगर आजकल की व्यस्त जिंदगी में काढ़ा या आयुर्वेदिक उपायों को फॉलो करना मुश्किल होता है। पतंजलि की यह दवा बाबा रामदेव की कंपनी द्वारा बनाई गई है। इस दवा के निर्माण के लिए पतंजलि के साइंस सेंटर में वैज्ञानिकों, डॉक्टरों और आयुर्वेदाचार्यों की मदद ली गई है।
क्यों खास है यह दवा?
इस दवा में आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल किया गया है। ये हर्ब्स इस प्रकार हैं- विदारीकंद, मैदा, शतावरी, काकोली, क्षीर काकोली, रिद्धि, वाराही कंद, बाला, सफेद मूसली, शुद्ध कौंच और अश्वगंधा। इन सभी के मिश्रण से तैयार दवा हमारे शरीर के संतुलन को सही रखती है। इसकी मदद से संक्रमण नहीं होता है।
ये भी पढ़ें-Patanjali News: पतंजलि का उबटन बॉडी पर असर छोड़ेगा गहरा, चमका देगा चेहरा
दवा खाने के फायदे
कॉमन फ्लू से बचाएं- यह दवा आपको सामान्य बीमारियों जैसे सर्दी-खांसी और जुकाम से बचाने में मदद करती है।
इम्यूनिटी- दिव्य इम्यूनोग्रिट खाने से रोग-प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है, जिससे आप एनर्जी से भरपूर रहेंगे।
पाचन क्रिया मजबूत करें- कई बार लोगों को मानसून में खराब पाचन की समस्या से जूझना पड़ता है। ऐसे में इस दवा को खाने से भी आप इन समस्याओं से बच सकते हैं।
सूजन और दर्द कम करें- अगर आप गठिया या फिर बदन दर्द की समस्या से परेशान रहते हैं तो भी इस दवा को खा सकते हैं।
दवा खाने का सही तरीका क्या है?
आप इस दवा को रोजाना खा सकते हैं। प्रतिदिन 2 मेडिसिन खानी है- एक सुबह और एक शाम के समय। दवा खाने के लिए आप गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।
कुछ जरूरी बातें
- ज्यादा खाने से बचें।
- दवा को सही तापमान में सही जगह पर रखें।
- बच्चों को दवा न दें।
- यदि पहले से कोई दवा खाते हैं, तो इसे अपने डॉक्टर की सलाह के मुताबिक ही खाएं।
ये भी पढ़ें-Patanjali News: सस्ते के चक्कर में नकली काजू तो नहीं खरीद रहे आप? पतंजलि कैश्यू है बेस्ट ऑप्शन