---विज्ञापन---

हेल्थ

सिर्फ सिगरेट पीने से नहीं होता फेफड़ों का कैंसर, ऑन्कोलॉजिस्ट से जानें पहले स्टेज के लक्षण और कारण

Lung Cancer Symptoms: लंग कैंसर के बारे में कितना जानते हैं आप? अमूमन लोगों को यह लगता है कि फेफड़ों के कैंसर की प्रमुख वजह धूम्रपान करना होता है, जबकि यह एक गलत धारणा है. आइए जानते हैं Lung कैंसर के दूसरे कारणों के बारे में और पहले स्टेज के लक्षणों के बारे में.

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Nov 5, 2025 10:25

Lung Cancer Symptoms: कैंसर एक जानलेवा बीमारी होती है. इसके कई प्रकार होते हैं जिनमें लंग यानी फेफड़ों का कैंसर भी शामिल है. सिगरेट पीने से फेफड़ों पर बुरा असर पड़ता है और यह कैंसर का भी एक कारण होता हैं. मगर क्या सिर्फ सिगरेट पीने से ही फेफड़ों का कैंसर होता है? बता दे कि नवंबर का महीना लंग कैंसर अवेयरनेस का महीना होता है. ऐसे में इस महीने हमें लंग कैंसर के बारे में फैली गलतफहमियों के बारे में जरूर जानना चाहिए.

फोर्टिस अस्पताल, शालीमार बाग के ऑन्कोलॉजिस्ट, डॉक्टर साहिल कुरैशी के मुताबिक, सिगरेट के अलावा भी कई कारण हो सकते हैं जो फेफड़ों के कैंसर का कारण बनती हैं. इसके शुरुआती लक्षणों में खांसी और सीने में दर्द शामिल है.

---विज्ञापन---

सिगरेट के अलावा लंग कैंसर के क्या-क्या कारण हैं?। Lung Cancer Causes

एक्सपर्ट के मुताबिक, यह सबसे आम और गलत धारणा है जो सभी लोगों में फैली हुई है. मगर यह जान लीजिए कि लंग कैंसर के कई फैक्टर्स हैं जो सिगरेट से अलग है. सबसे बड़ा कारण वायु प्रदूषण है. इन दिनों दिल्ली-एनसीआर में AQI लगातार 300 पार रहता है जिससे फेफड़ों के कैंसर के होने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. इसके अलावा, आनुवांशिकी से भी लंग कैंसर हो सकता है. रेडॉन गैस, जो एक प्राकृतिक गैस है जो मिट्टी या पुरानी बिल्डिंगों में पाई जाती है और लंबे समय तक इसके एक्सपोजर से कैंसर सेल बन सकते हैं. सेकंड हैंड स्मोकिंग से भी लंग कैंसर हो सकता है.

यह भी पढ़ें- पेट के कैंसर की स्टेज 4 में कैसे लक्षण नजर आते हैं? यहां जानिए Stomach Cancer का इलाज कैसे होता है

---विज्ञापन---

लंग कैंसर की पहली स्टेज। First Stage of Lung Cancer

लंग कैंसर के पहले स्टेज में ट्यूमर छोटा होता है. यह आमतौर पर 3 सेमी से कम का होता है, जो केवल फेफड़ों तक ही सीमित रहता है. जब यह उससे बढ़ जाता है या अन्य अंगों में फैलता है तब तक दूसरा स्टेज शुरू हो जाता है. कई बार पहले स्टेज के लक्षण इतने हल्के होते हैं कि लोगों को समझने में भी दिक्कत होती है.

लंग कैंसर के लक्षण। Symptoms of Lung Cancer

  • लगातार खांसी होना.
  • सांस फूलना.
  • सीने में दर्द होना.
  • आवाज में बदलाव होना.
  • बार-बार निमोनिया जैसे इंफेक्शन होना.
  • थकान होना.
  • थूक और बलगम में खून आना.
  • वजन कम होना.

लंग कैंसर का इलाज क्या है?

अगर किसी को लंग कैंसर के लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो उसे सबसे पहले स्क्रीनिंग और टेस्ट करवाने चाहिए. इसके बाद उन्हें सर्जरी, कीमोथेरेपी, रेडिएशन थेरेपी और इम्यूनोथेरेपी की मदद से इलाज करवाना होता है.

ये भी पढ़ें-Blood Cancer की पहली स्टेज में कैसे लक्षण दिखते हैं? यहां जानिए कैसे पता चलेगा कि ब्लड कैंसर है

First published on: Nov 05, 2025 10:21 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.