---विज्ञापन---

हेल्थ

सावधान! पेट में पानी भरना लिवर डैमेज का सबसे खतरनाक लक्षण, ऐसे करें बचाव

Liver Damage Warning Signs: लिवर की बीमारियां इन दिनों बहुत आम हो गई है। क्या आप जानते हैं पेट में पानी भरना इस बीमारी का ऐसा लक्षण होता है, जिसके बाद इलाज और दवा दोनों ही काम नहीं कर पाते हैं? आइए जानते हैं इसे आयुर्वेद की मदद से कैसे ठीक किया जा सकता है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Aug 25, 2025 12:10

Liver Damage Warning Signs: लिवर हमारे शरीर का सबसे जरूरी अंग होता है। इसमें किसी भी प्रकार की खराबी होना गंभीर माना जाता है क्योंकि लिवर हमारे शरीर में सबसे ज्यादा काम करने वाले अंग में से एक होता है। हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है कि लिवर में खराबी होने के पीछे लाइफस्टाइल और खान-पान जिम्मेदार होता है। लिवर की बीमारियों में फैटी लिवर सबसे कॉमन है, जो पिछले कुछ समय से बहुत ज्यादा बढ़ गया है। क्या आप जानते हैं पेट में पानी भरना लिवर डैमेज का एक ऐसा संकेत है, जो सबसे गंभीर होता है? आइए जानते हैं एक्सपर्ट से।

पेट में पानी कैसे भरता है?

पेट में पानी तब भरता है, जब लिवर सिरोसिस की बीमारी होने लगती है। दरअसल, जब लिवर डैमेज होने लगता है तो बॉडी में प्रोटीन नहीं बन पाता और इससे तरल पदार्थों का संतुलन भी बिगड़ जाता है। कई बार टीबी होने पर भी पेट में पानी भर जाता है और आंतों में इंफेक्शन होने पर भी पेट में पानी भरने लगता है। जब भी पेट में पानी भरता है तो इसका सबसे ज्यादा असर हमारे लिवर पर होता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- प्रदूषित इलाकों में बढ़ जाता है इस कैंसर का खतरा, डॉक्टर से जानें शुरुआती लक्षण और उपाय

कैसा पानी भरता है?

लिवर सिरोसिस होने पर पेट में पानी भरता है। ये दूषित पानी होता है, जो शरीर में टॉक्सिन्स को बढ़ाता है। जब ये जमकर ठोस बन जाते हैं तो लिवर में सूजन भी हो जाती है। आयुर्वेद सलाहकार आचार्य मनीष बताते हैं कि लिवर खराब होना तो सीमित है लेकिन कभी-कभी पेट में पानी भर जाने से हार्ट अटैक और कैंसर भी हो जाता है।

---विज्ञापन---

लिवर सिरोसिस के लक्षण क्या हैं?

  • जी मिचलाना।
  • सांस फूलना।
  • थकावट होना।
  • पेट में दर्द होना।
  • हाथ-पैरों में सूजन होना।

कैसे होगा बचाव?

आचार्य मनीष बतातें हैं कि लिवर में पानी भरने से यह अंग 95% तक खराब हो सकता है। इसलिए, समय रहते आयुर्वेदिक उपायों को अपनाना जरूरी हैं:

  • शुगर की दवा खाने से परहेज करें और आयुर्वेदिक तरीकों से शुगर को कंट्रोल करें।
  • शराब, सिगरेट और तंबाकू का सेवन करने से बचें।
  • सही डाइट और आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों का सेवन करें।

ये भी पढ़ें- इस दवा का ज्यादा सेवन कर सकता है किडनी डैमेज, दिखते हैं ये 5 लक्षण

First published on: Aug 25, 2025 12:10 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.