---विज्ञापन---

कम सोने से हो सकती है कैंसर समेत ये 3 गंभीर बीमारियां! एक्सपर्ट ने किया खुलासा

Less Sleep Can Cause Cancer: सेहतमंद रहने के लिए जैसे अच्छा खानपान और एक्सरसाइज करना जरूरी होता है, ठीक उसी तरह अच्छी नींद भी स्वस्थ रहने के लिए बेहद जरूरी है। नींद की कमी हमें कई गंभीर बीमारियों का शिकार बना सकती है, इसमें कैंसर जैसी प्राणघातक बीमारी भी शामिल है।

Edited By : Namrata Mohanty | Updated: Nov 16, 2024 11:04
Share :
Less Sleep Can Cause Cancer
फोटो क्रेडिट- Meta AI

Less Sleep Can Cause Cancer: हम इंसानों को खाने-पीने के साथ-साथ नींद की भी जरूरत होती है। अगर हम ढंग से नहीं सोएंगे, तो गंभीर बीमारियों के घेरे में आ सकते हैं। हालांकि, आजकल की लाइफस्टाइल इतनी बिगड़ गई है कि लोग सोने के समय पर जागते हैं। वहीं, जागने के टाइम पर सोते हैं। जी हां, लोगों को लेट नाइट सोने की और सुबह भी 11-12 बजे सोकर उठने की आदत हो गई है। मगर शायद वे यह नहीं जानते हैं कि इससे हमारी नींद का साइकिल प्रभावित हो रहा है। कम सोने से हमें कैंसर, डायबिटीज जैसी बीमारियां हो सकती हैं। जानिए डॉक्टर इस पर क्या कहते हैं।

ये भी पढ़ें- विटामिन बी-12 की कमी की 5 बड़ी वजहें, इन सुपरफूड्स से करें भरपाई

---विज्ञापन---

कम सोने से हो सकती हैं ये 3 बीमारियां

1. कैंसर

डॉक्टर आलोक शर्मा, जो कि एक न्यूरोसर्जन हैं, रणबीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट शो में पहुंचे थे, जहां उन्होंने बताया कि जो लोग कम सोते हैं, उन्हें कैंसर का जोखिम सबसे ज्यादा होता है। दरअसल, कम नींद लेने से शरीर के हॉर्मोनल बैलेंस बिगड़ जाता है, जो कैंसर जैसे गंभीर रोगों के विकास का कारण बन सकता है। कम नींद लेने से ब्रेस्ट कैंसर और कोलन कैंसर का जोखिम ज्यादा बढ़ सकता है। नींद की कमी से शरीर में मेलाटोनिन नामक एंटीऑक्सीडेंट का स्तर घटता है, जो कैंसर की कोशिकाओं के विकास को रोकने में मदद करता है। शरीर में मेलाटोनिन का बैलेंस बना रहे, इसलिए कभी भी स्लीपिंग पैटर्न को प्रभावित नहीं करना चाहिए।

---विज्ञापन---

2. डायबिटीज

जो लोग कम सोते हैं, उनके शरीर में इंसुलिन बैलेंस पर असर पड़ता है, जिससे टाइप-2 डायबिटीज का जोखिम बढ़ता है। जब शरीर पर्याप्त नींद नहीं लेता, तो यह शरीर के ग्लूकोज मेटाबोलिज्म को प्रभावित करता है और ब्लड शुगर के स्तर को बढ़ाता है।

3. हृदय रोग

अगर कोई लगातार कम सोता है, तो उसके हार्ट पर दबाव बढ़ता है, जिससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक आने का खतरा बढ़ जाता है। नींद की कमी से ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है और ब्लड वेसल्स में सूजन हो सकती है, जो दिल की बीमारियों का कारण बनती है।

नींद की क्वालिटी बढ़ाने के लिए क्या करें?

  1. सबसे पहले तो नींद को बेहतर करने के लिए आपको अपने स्लीपिंग शेड्युल को रोजाना फॉलो करना होगा।
  2. रोजाना सेम समय पर सोएं और सेम टाइम पर जागें।
  3. कम से कम 8 घंटे की नींद लें।
  4. रात का डिनर हल्का रखें, ताकि नींद बेहतर आ सके।
  5. कोशिश करें कि आप अंधेरे कमरे में सोएं क्योंकि रोशनी वाले कमरों में नींद प्रभावित होती है।

ये भी पढ़ें- इन तीन सस्ते फल से विटामिन बी-12 की कमी होगी पूरी! जानें फायदे

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Namrata Mohanty

First published on: Nov 16, 2024 11:04 AM
संबंधित खबरें