---विज्ञापन---

हेल्थ

रात को बिस्तर पर दिखने वाले ये 5 लक्षण किडनी फेलियर का इशारा, डॉक्टर से जानें इलाज

Kidney Damage Symptoms: किडनी फेलियर की बीमारी खतरनाक होती है. इसे सही समय पर इलाज कर सही किया जा सकता है, लेकिन सबसे जरूरी यह है कि इसके लक्षणों को समझा जाए. डॉक्टर बिमल छाजड़ बताते हैं कि रात के समय अगर किसी के शरीर में ये 5 बदलाव दिखते हैं तो उन्हें तुरंत किडनी की जांच करवानी चाहिए.

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Nov 6, 2025 09:48
kidney failure symptoms

Kidney Failure Symptoms: किडनी हमारे शरीर की एक ऐसी मशीन है जिसका काम बॉडी की सफाई करना और खून को डिटॉक्स करना होता है. मगर पिछले कुछ सालों से किडनी की बीमारियों के मामले काफी ज्यादा बढ़ गए हैं. इनमें किडनी फेलियर भी शामिल है, जो किडनी के रोगों में सबसे ज्यादा खतरनाक माना जाता है. किडनी फेलियर के कुछ लक्षण हमें रात के समय भी दिखाई देते हैं जैसे कि स्किन में खुजली होना. कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर बिमल छाजड़ बताते हैं कि किडनी फेल के किन संकेतों को हमें तुरंत समझ लेना चाहिए.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

SAAOL हार्ट सेंटर के डायरेक्टर डॉक्टर बिमल छाजड़ कहते हैं किडनी फेलियर होने की सबसे बड़ी वजह इसके लक्षण को देर से समझना है. वह कहते हैं इसके शुरुआती लक्षण इतने हल्के होते हैं कि 90% लोग इन्हें आम समस्या समझकर इग्नोर कर देते हैं जबकि वही आम से लक्षण Kidney Failure के होते हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक, किडनी फेल होने के कुछ लक्षण सिर्फ रात को दिखाई देते हैं.

किडनी फेलियर के 5 संकेत। 5 Kidney Failure Symptoms

रात में पेशाब आना- अगर किसी को रात के समय बार-बार पेशाब आता है और आप नींद से उठ-उठकर टॉयलेट जाते हैं, तो यह किडनी खराब होने का लक्षण होता है. कई बार पेशाब लीक होने की भी समस्या इसमें दिखाई देती है.

पैरों में सूजन- दरअसल, शरीर में जब नमक और पानी सही से फिल्टर नहीं हो पाता है तो पैरों और टखनों में सूजन होती है. कई बार हाथों में भी शाम और रात के समय सूजन दिखाई देने लगती हैं.

रात में खुजली- अगर किसी को रात के समय अपने शरीर में बार-बार खुजली और जलन होती है तो यह भी किडनी फेलियर का लक्षण होता है. दरअसल, शरीर में किडनी की खराबी के चलते ज्यादा टॉक्सिन्स जमा हो जाते हैं इसलिए वे स्किन पर खुजली और रैश की समस्या को बढ़ाते हैं.

नींद में कमी- किडनी का काम शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालना होता है. मगर जब शरीर के अंदर ऐसे हानिकारक तत्व बढ़ जाते हैं तो रात के समय बेचैनी होती है. इसलिए, कई बार रात को नींद नहीं आ पाती है. रात के समय थकान और कमजोरी होना भी किडनी फेलियर का संकेत होता है.

सांस लेने में दिक्कत और दर्द- कई बार किडनी फेल होने पर दर्द भी होता है और यह दर्द लोगों को रात के समय दिखाई देता है. दर्द के कारण लोगों को रात में सांस लेने में भी दिक्कत महसूस होती है. यह भी किडनी फेल का लक्षण होता है.

कैसे होगा किडनी फेलियर का इलाज?

अगर किसी को किडनी फेलियर की बीमारी के लक्षण महसूस होते हैं तो उन्हें डॉक्टर से जांच करवानी चाहिए. इसके बाद ब्लड टेस्ट करवाएं, यूरिन टेस्ट करवाएं और अल्ट्रासाउंड समेत MRI करवाना होता है. इसका इलाज दवाओं के माध्यम से भी करवाया जा सकता है. मगर किडनी फेलियर गंभीर स्थिति में होने पर किडनी डायलिसिस और किडनी ट्रांसप्लांट करवानी पड़ सकती है.

ये भी पढ़ें-जीभ पर दिखने वाला ये संकेत Liver की बीमारी का लक्षण, डॉक्टर ने बताया कैसे करें इलाज

First published on: Nov 06, 2025 09:06 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.